नगर निगम ने दो बड़े बकायेदारों से की वसूली
नगर निगम मथुरा-वृन्दावन के नगर आयुक्त शशांक चौधरी द्वारा दिये गये आदेश के अनुसार नगर निगम मथुरा-वृन्दावन के समस्त जोनो में लगभग 500 बडे बकाये दारों की सूची क्रमबद्ध की गयी है जिसमें बड़े बकायेदारों से वसूली के लिए चलाए जा रहे अभियान में वृंदावन में दो बड़े बकायेदारों के विरूद्ध कुर्की की कार्यवाही सुनिश्चित की गयी थी जिसके संबंध में पुलिस विभाग को भी नगर निगम द्वारा पत्र प्रेषित करते हुए पुलिस बल की मांग की गयी थी परन्तु कार्यवाही से बचते हुए दोनो बकायेदारों जिसमें चैतन्य विहार फेस-2 स्थित हरि विलास भवन द्वारा 1 लाख 50 हजार रुपए नगद भुगतान तथा राधानिवास-2 के भवन सं० 31 के गिरधारी दास पुत्र खुन्नीमल द्वारा टीम के मौके पर पहुंचने के पश्चात 1 लाख का पी०डी०सी० चैक नगर निगम की टीम को दिया गया कि गई कार्यवाही के समय कर विभाग वृन्दावन-जोन की टीम के साथ प्रवर्तनदल की टीम भी उपस्थित रही साथ ही सभी बड़े बकायेदारों को भी नोटिस और डिमाण्ड नोटिस जारी किये जा रहे है। इस मौके पर कर विभाग से कर निर्धारण अधिकारी रामेश्वर दयाल कर अधीक्षक हरि कृष्ण गुप्ता,राजस्व निरीक्षक मुखो सिंह लिपिक विपिन वल्लभ आदि मौजूद रहे