नगर निगम ने हाथी टीला क्षेत्र कब्रिस्तान में बनी बाउंड्री को बुलडोजर से किया ध्वस्त बाबा का फिर चला बुलडोजर
मथुरा नगर निगम ने हाथी टीला क्षेत्र कब्रिस्तान मैं बनी बाउंड्री को बुलडोजर से किया ध्वस्त बाबा का फिर चला बुलडोजर
मथुरा में बाबा योगी का बिल्डोजर फिर एक बार कहर बरसा रहा है जहां मंगलवार की सुबह थाना कोतवाली के हाथी टीला क्षेत्र कब्रिस्तान पर बनाई गई अवैध बाउंड्री को नगर निगम ने बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे सहायक नगर आयुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि यह जमीन नगर निगम की है जिस पर कुछ समूह के द्वारा अवैध कब्जा किया गया यही नहीं बेशकीमती जमीन पर बाउंड्री बना ली जिसकी शिकायत मिलने पर निरीक्षण किया गया एवं पाया कि भू माफियाओं के द्वारा कब्जा किया गया है जिसके लिए जिला प्रशासन टीम के सहयोग से बाउंड्री को ध्वस्त करा दिया जहां कुछ लोगों ने इसका विरोध किया परंतु पुलिस प्रशासन के आगे एक न चली जानकारी देते हुए राजकुमार मित्तल ने बताया एवं कहा कि नगर निगम की किसी भी जमीन पर कब्जा नहीं करने दिया जाएगा
इसी बीच नगर निगम की टीम जाने के बाद कब्रिस्तान क्षेत्र में टूटी बाउंड्री को देखकर लोगों में रोष व्याप्त हो गया और नगर निगम के द्वारा लगाए गए बोडो को उखाड़ फेंका जिसके चलते हुए क्षेत्रवासियों में रोष व्याप्त हो गया
