मुड़िया पूर्णिमा मेले का हुआ समापन श्रीनाथजी मंदिर में हुआ फूल बंगला के दर्शन भंडारों प्याऊ का हुआ आयोजन
गुरु पूर्णिमा वहीं गुरु पूर्णिमा मेले का । इस पावन अवसर पर देश विदेश से आये भक्त व श्रद्धालुओं ने गोवर्धन में गिर्राज की सात कोसीय परिक्रमा लगाई । वहीं राजस्थान सीमा के डेढ़ किलोमीटर परिक्रमा मार्ग सहित सम्पूर्ण सप्त कोसीय परिक्रमा मार्ग में परिक्रमार्थियों की सेवा में विभिन्न सामाजिक संगठनों ने जगह – जगह प्याऊ और भंडारे लगाये ।
भुसावर देवली ग्राम पंचायत की सरपंच भाग्यश्री एवं उनके कार्यकर्ताओं ने शुद्ध देसी घी का भंडारा प्रसादी वितरण किया जल ठंडाई दूध जलेबी रोटी सब्जी मिठाई एवं शुद्ध मिठाई से श्रद्धालुओं को भोजन कराएं गुरू पूर्णिमा मेले में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा जिसके के मद्देनजर यूपी और राजस्थान का प्रशासन पहले से ही अलर्ट मोड़ पर है । गुरु पूर्णिमा को बृज में क्षेत्रीय भाषा में मुड़िया पूर्णिमा भी कहा जाता है ।
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर श्री नाथ जी मंदिर पूछरी का लोटा के चंदू मुखिया ने फूल बंगला के शानदार दर्शन कराए वहां भक्तों ने बताया कि ऐसे दर्शन हमने कभी नहीं किए मन्दिर में जहाँ साधु संतों के लिए प्रसादी वितरित की गई । मुड़िया शोभायात्रा के प्रमुख संत रामकृष्ण महाराज ने बताया कि सनानंद पाथेय चैतन्य महाप्रभु के परम् शिष्य और गिर्राज जी के अनन्य भक्त थे । उन्होंने इसकी शुरुआत की थी । उनकी याद में मुड़िया शोभायात्रा आज से लगभग 500 वर्ष पूर्व से निकाली जा रही है जिसकी परंपरा आज भी जीवंत है ।
मुड़िया शोभायात्रा मुड़िया बाबाओं द्वारा निकाली जाती है । सात कोसीय परिक्रमा के दौरान मुड़िया पूर्णिमा का 7 दिवसीय इस मेले में लाखों की तादाद में भक्त व श्रद्धालु गिर्राज जी की परिक्रमा लगाने आते हैं । वहीं भक्त गिर्राज जी परिक्रमा व दुग्धाभिषेक कर मनोती मांगते हैं