साईं पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने दी डांडिया रास की प्रस्तुितयां
मध्य प्रदेश अभी न्यूज़ (पवन धाकड़ ) माताजी की आराधना में इन दिनों सभी भक्त अपनी भक्ति मैं लीन है वही छोटी बड़ी बालिकाएं नित्य कर रही डांडिया रास ग्रामीण अंचल में नवरात्र पर्व हर्षोल्लास से मनाया जा रहा तो वही कहीं-कहीं स्कूली बालिकाओं द्वारा रंगारंग डांडिया रास की सुंदर प्रस्तुति दी जा रही है उसी कड़ी में जावरा के समीप गांव सरसी में चल रहे
नव दुर्गा उत्सव समिति द्वारा गरबा रास में साईं पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने गरबा रास में भाग लिया वही हम आपको बता दें कि पारंपरिक परिधानों में आईं वही इस दौरान गरबा रास के कार्यक्रम में छोटी कक्षा से लेकर बड़ी कक्षा की छात्राओं ने सुंदर प्रस्तुतियां दी वही इस मौके पर साईं पब्लिक स्कूल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा वही जावरा के आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों नवरात्र की दो में जगह जगह अलग-अलग कार्यक्रम किए जा रहे हैं इसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं