31.8 C
Mathura
Saturday, July 27, 2024

मां पीतांबरा बगलामुखी देवी कथा महोत्सव में पहुंचे, आचार्य प्रमोद कृष्णम

मां पीतांबरा बगलामुखी देवी कथा महोत्सव में पहुंचे, आचार्य प्रमोद कृष्णम

मुरादाबाद में मंगलवार को कंपनी बाग स्थित मनोरंजन सदन में माँ पीताम्बरा बगलामुखी देवी महायज्ञ एव श्री भक्तमाल कथा में प्रातः कालीन सत्र में श्री माँ पीताम्बरा बगलामुखी देवी महायज्ञ हुआ जिसमे मुख्य यजमान शरद सिन्हा, कमल कुमार गुप्ता, अंकित सक्सेना, केके गुप्ता, राजेश सक्सेना, अरुण त्यागी, चन्द्र कांत श्रीवास्तव की उपस्थिति रही। अनुष्ठान श्री परिवार पीठाधीश्वर पंडित कृष्णा स्वामी जी के निर्देशन में आचार्य कामेश्वर मिश्र नें कराया। संध्या क़ालीन सत्र में श्री धाम मथुरा से पधारे पंडित नंद किशोर पाण्डेय जी महाराज ने कहा कि भक्तमाल महात्म वृन्दावन के महान सिद्ध संत पूज्य श्री जगन्नाथ प्रसाद भक्तमाली जी महाराज से पूज्य श्री नारायण दास बक्सर वाले मामाजी भक्तमाल ग्रंथ का अध्ययन करने लगे। जब ग्रन्थ कि पूर्णनता होने लगी तब आपने श्री भक्तमाली जी के सम्मुख श्रीमद भागवत श्लोकार्थ समेत पढ़ने की इच्छा प्रकट कि तो वे बड़े प्रेम से बोले – नारायणदास किया तुम्हारी इच्छा दास से पंडित बनने की है, यह सुन कर श्री मामाजी गुरुदेव के चरण पकड़ विव्हल हो गये और बोले – नहीं गुरु देव मुझ दास को संतो का दास ही बने रहने की इच्छा है पंडित बनाने की इच्छा नहीं है, तब भक्तमाली जी ने कहा फिर तुम केवल भक्तमाली जी का आश्रय लो इनका पठन पाठन , इनका ही धयान करो और इन्ही को प्रसाद रूप में भक्तो में वितरण करो भक्तमाल जी कि कृपा से एक दिन तुम्हारे हृदय में श्रीमद भगवत स्वयं प्रकट हो जायेगा। आज इस अवसर पर श्री कल्कि पीठाधीश्वर आर्चाय श्री प्रमोद कृष्णम जी का स्वागत पुष्प वर्षा कर पका पहनाकर श्री परिवार से हरी गोपाल शर्मा, अमित गुप्ता, अमित सक्सेना, विपिन अग्रवाल, विशाल अग्रवाल, केए सक्सेना, दिनेश अग्रवाल ने स्वागत किया। इस दौरान अरविंद अग्रवाल, व्योम त्रिपाठी, अरुण अग्रवाल, पौनी सहगल, नरेश सक्सेना, संजय सहगल, राजीव अग्रवाल मल्लू, आशुतोष गुप्ता, सुनील कत्याल, सुधीर श्रीवास्तव, विकास ममगाईं, अतुल सोती, प्रदीप वार्ष्णेय, दिनेश अग्रवाल, मधु बंसल, अंजु सक्सेना, अनुराधा तोमर, अनीता श्रीवास्तव, सुमन सक्सेना, कल्पना शर्मा, भावना अग्रवाल आदि का प्रतिभाग रहा।

Latest Posts

राशन कार्ड बनवाने को लेकर एमएलए ने रखी सदन मे अपनी बात

राशन कार्ड बनवाने को लेकर एमएलए ने रखी सदन मे अपनी बात छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का आखिरी दिन है.सदन की कार्यवाही शुरू होने...

एलएलबी की परीक्षा में तलाशी अभियान में एक नकलची पकड़ा गया डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय

एलएलबी की परीक्षा में तलाशी अभियान में एक नकलची पकड़ा गया डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय आगरा द्वारा एलएलबी एवं बीएड की सत्र 2023-24 की परीक्षाएं...

सांसद ने रेललाइन दोहरीकरण की मांग संसद मे रखी

सांसद ने रेललाइन दोहरीकरण की मांग संसद मे रखी बालाघाट वन और खनिज संपदा से परिपूर्ण जिले का दुर्भाग्य है कि जिले के लोगों को...

छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा के साथ मिल रहे जॉब के अवसर

छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा के साथ मिल रहे जॉब के अवसर मथुरा। सूचना क्रांति के इस दौर में कम्प्यूटर युवाओं के हाथ का खिलौना नहीं...

संस्कृति विश्वविद्यालय में शुरू हुआ ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियान

संस्कृति विश्वविद्यालय में शुरू हुआ ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियान संस्कृति विश्वविद्यालय में शुरू हुआ ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियानमथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय में...

Related Articles