मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ़ एजुकेशन में मंगलवार को फेयरवेल पार्टी हुई। जहां एम.एड., बी.एड., बीएससीबीएड, बीएबीएड, बीएलएड अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को विदाई दी गई। मिस फेयरवेल हिमांशी सिंह बीएससीबीएड एवं मिस्टर फेयरवेल अमित कुमार एम.एड. चुने गए।
कार्यक्रम का शुभारम्भ विश्वविद्यालय के डायरेक्टर जनरल डॉ. जे. पी. शर्मा, डीन स्कूल ऑफ़ एजुकेशन डॉ. रेनू गुप्ता, डीन स्कूल ऑफ़ बेसिक एंड साइंस डॉ. डी. एस. तोमर, प्रो. सरस्वती घोष, डॉ. मृत्युंजय मिश्रा, डॉ. निशा चंदेल, डॉ. राजश्री, डॉ. विक्रांत, डॉ. काव्या, पूनम गुप्ता, जयप्रकाश, सुष्मिता ने दीप प्रज्वलित कर किया। डायरेक्टर जनरल डॉ. जे. पी. शर्मा ने अपने जीवन से जोड़ कर विभिन बिंदुओं के माध्यम से विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया एवं आने वाली चुनौतियों एवं समाधान के बारे में विस्तार से बताया। डॉ. रेनू गुप्ता ने विद्यार्थिओं को कड़ी मेहनत कर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया और बताया की सफलता मेहनत से ही मिलती है। डॉ. डी. एस. तोमर ने विद्यार्थिओं के प्रयासों को सराहा, डॉ. मृत्युंजय मिश्रा ने विद्यार्थिओं को शिक्षक के उत्तर दायित्व को बताया, भावी भविष्य के लिए शुभकामनाये दीं।
विद्यार्थियों ने विदाई समारोह के दौरान नृत्य, गायन और वक्तव्यों से माहौल को आत्मीयता से भर दिया। छात्रा अदिति शर्मा, हिमांशी सिंह, निकिता, अंशिका, शिवानी गौतम, विवेका, राधिका आदि ने नृत्य प्रस्तुत किया। छात्र आलोक वर्मा एवं निमिषा ने युगल गीत प्रस्तुत किया। विद्यार्थियों ने रैंप वाक किया, कविता एवं शायरी के माध्यम से श्रोताओं को हंसाते रहे। विद्यार्थियों ने विभिन्न गेम भी खेले। इस अवसर पर सभी ने मिलकर केक काटा तथा मिस फेयरवेल एवं मिस्टर फेयरवेल को खिलाया, विद्यार्थियों ने अपने अनुभव साझा करते समय बताया सफलता का कोई सूत्र नहीं होता, कुछ कार्यनीति एवं कठिन परिश्रम ही सफलता का मुख्य सूत्र है। विद्यार्थियों ने बताया कि विश्वविद्यालय से जो ज्ञानार्जन मिला वह उनके लिए एक कर्ज के समान है। इस दौरान विश्वविद्यालय से पढ़ाई पूरी कर जा रहे विद्यार्थियों और अध्ययनरत विद्यार्थिओं के आँखें नम थी और एक दूसरे से गले मिलकर भविष्य में मिलते रहने का वायदा कर रहे थे।