31.8 C
Mathura
Saturday, July 27, 2024

संस्कृति स्कूल आफ एजूकेशन में मनी फेयरवेल पार्टी, विद्यार्थियों ने साझा किए अनुभव, फिर मिलने के वायदे के साथ ली विदाई

मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ़ एजुकेशन में मंगलवार को फेयरवेल पार्टी हुई। जहां एम.एड., बी.एड., बीएससीबीएड, बीएबीएड, बीएलएड अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को विदाई दी गई। मिस फेयरवेल हिमांशी सिंह बीएससीबीएड एवं मिस्टर फेयरवेल अमित कुमार एम.एड. चुने गए।
कार्यक्रम का शुभारम्भ विश्वविद्यालय के डायरेक्टर जनरल डॉ. जे. पी. शर्मा, डीन स्कूल ऑफ़ एजुकेशन डॉ. रेनू गुप्ता, डीन स्कूल ऑफ़ बेसिक एंड साइंस डॉ. डी. एस. तोमर, प्रो. सरस्वती घोष, डॉ. मृत्युंजय मिश्रा, डॉ. निशा चंदेल, डॉ. राजश्री, डॉ. विक्रांत, डॉ. काव्या, पूनम गुप्ता, जयप्रकाश, सुष्मिता ने दीप प्रज्वलित कर किया। डायरेक्टर जनरल डॉ. जे. पी. शर्मा ने अपने जीवन से जोड़ कर विभिन बिंदुओं के माध्यम से विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया एवं आने वाली चुनौतियों एवं समाधान के बारे में विस्तार से बताया। डॉ. रेनू गुप्ता ने विद्यार्थिओं को कड़ी मेहनत कर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया और बताया की सफलता मेहनत से ही मिलती है। डॉ. डी. एस. तोमर ने विद्यार्थिओं के प्रयासों को सराहा, डॉ. मृत्युंजय मिश्रा ने विद्यार्थिओं को शिक्षक के उत्तर दायित्व को बताया, भावी भविष्य के लिए शुभकामनाये दीं।
विद्यार्थियों ने विदाई समारोह के दौरान नृत्य, गायन और वक्तव्यों से माहौल को आत्मीयता से भर दिया। छात्रा अदिति शर्मा, हिमांशी सिंह, निकिता, अंशिका, शिवानी गौतम, विवेका, राधिका आदि ने नृत्य प्रस्तुत किया। छात्र आलोक वर्मा एवं निमिषा ने युगल गीत प्रस्तुत किया। विद्यार्थियों ने रैंप वाक किया, कविता एवं शायरी के माध्यम से श्रोताओं को हंसाते रहे। विद्यार्थियों ने विभिन्न गेम भी खेले। इस अवसर पर सभी ने मिलकर केक काटा तथा मिस फेयरवेल एवं मिस्टर फेयरवेल को खिलाया, विद्यार्थियों ने अपने अनुभव साझा करते समय बताया सफलता का कोई सूत्र नहीं होता, कुछ कार्यनीति एवं कठिन परिश्रम ही सफलता का मुख्य सूत्र है। विद्यार्थियों ने बताया कि विश्वविद्यालय से जो ज्ञानार्जन मिला वह उनके लिए एक कर्ज के समान है। इस दौरान विश्वविद्यालय से पढ़ाई पूरी कर जा रहे विद्यार्थियों और अध्ययनरत विद्यार्थिओं के आँखें नम थी और एक दूसरे से गले मिलकर भविष्य में मिलते रहने का वायदा कर रहे थे।

Latest Posts

राशन कार्ड बनवाने को लेकर एमएलए ने रखी सदन मे अपनी बात

राशन कार्ड बनवाने को लेकर एमएलए ने रखी सदन मे अपनी बात छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का आखिरी दिन है.सदन की कार्यवाही शुरू होने...

एलएलबी की परीक्षा में तलाशी अभियान में एक नकलची पकड़ा गया डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय

एलएलबी की परीक्षा में तलाशी अभियान में एक नकलची पकड़ा गया डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय आगरा द्वारा एलएलबी एवं बीएड की सत्र 2023-24 की परीक्षाएं...

सांसद ने रेललाइन दोहरीकरण की मांग संसद मे रखी

सांसद ने रेललाइन दोहरीकरण की मांग संसद मे रखी बालाघाट वन और खनिज संपदा से परिपूर्ण जिले का दुर्भाग्य है कि जिले के लोगों को...

छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा के साथ मिल रहे जॉब के अवसर

छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा के साथ मिल रहे जॉब के अवसर मथुरा। सूचना क्रांति के इस दौर में कम्प्यूटर युवाओं के हाथ का खिलौना नहीं...

संस्कृति विश्वविद्यालय में शुरू हुआ ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियान

संस्कृति विश्वविद्यालय में शुरू हुआ ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियान संस्कृति विश्वविद्यालय में शुरू हुआ ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियानमथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय में...

Related Articles