थाना इन्दरगढ़ पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा बालकों को ऑपरेशन मुस्कान के तहत सकुशल किया गया बरामद
पुलिस अधीक्षक कन्नौज, अमित कुमार आनन्द व अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज, डॉ0 अरविन्द कुमार के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी तिर्वा, शिव प्रताप सिंह के निकट पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष किशन पाल सिंह के नेतृत्व में दिनांक 20.09.2023 को थाना हाजा के ग्राम गुंदारा से लापता हुये दो बालकों (छात्रों) को थाना इन्दरगढ़ पुलिस द्वारा सफलतापूर्वक बरामद कर परिवार को सुपुर्द किया गया ।
घटना का संक्षिप्त विवरण–
दिनांक 20.09.2023 को ग्राम गुंदारा थाना इन्दरगढ़ जनपद कन्नौज निवासी श्रीमती ललिता देवी पत्नी श्री लाल सिंह वर्मा (लोधी राजपूत) द्वारा ग्राम गुंदारा के ही निवासी दर्शन लाल राजपूत जरिए दूरभाष समय 17.40 बजे पुत्र प्रांशू उम्र करीब 11 वर्ष व गोलू उम्र 07 वर्ष जो क्रमशः कक्षा 04 व कक्षा 01 के छात्र है, के स्कूल जाने के बाद से वापस न आकर लापता हो जाने के सम्बन्ध में दी गयी सूचना के आधार पर फौरी/त्वरित टीम गठित कर कार्यवाही करते हुये लापता हुये उपरोक्त दोनों बालकों को अल्प समय में ही ग्राम बहादुरपुर, पहाड़ीपुर थाना रसूलाबाद जनपद कानपुर देहात से सकुशल बरामद कर उनके परिवारीजनों के सुपुर्द किया गया । लापता हुये बच्चों के परिवारीजनों द्वारा अपने दोनो बच्चों को सकुशल पाकर पुलिस के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुये भूरि भूरि प्रशंसा की गयी ।
बरामद करने वाली टीम:-