भूतेश्वर स्थित कलाकुंज कॉलोनी में घर जाते वक्त युवक को कुत्ते ने काटा किया घायल।
मथुरा अभी न्यूज़ (ध्रुव चतुर्वेदी,आकाश बंसल)मामला भूतेश्वर स्थित कलाकुंज कॉलोनी का है जहा सजल गर्ग नामक युवक दोपहर करीब 12:30 बजे खाना खाने के लिए अपनी दुकान से स्कूटी पर सवार होकर घर लौट रहा था घर के समीप ही एक पड़ोसी व्यक्ति अपने कुत्ते को घुमा रहा था कुत्ते ने घर जा रहे स्कूटी सवार युवक पर हमला बोल दिया हमले के बाद घायल युवक स्कूटी से गिर गया गिरने के बाद भी कुत्ते ने युवक पर हमला करना नहीं छोड़ा और उसके हाथ पैर पर काट गया और युवक घायल हो गया काफी जद्दोजहद के बाद युवक ने जैसे तैसे कुत्ते से अपने आप को बचाया जिसके बाद घायल युवक ने पालतू कुत्ते के मालिक से उसकी शिकायत की कुत्ते के मालिक ने घायल युवक से कहा कि हमारे कुत्ते के इंजेक्शन लगे हुए हैं और जहर नहीं फैलेगा आप जल्दी से जाकर अपनी ड्रेसिंग करवा लें स्थानीय लोगों की माने तो यह पालतू कुत्ता आए दिन किसी न किसी पर हमला बोल देता है और अब तक कई लोगों को घायल कर चुका है वही अब स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं कि पालतू कुत्ते पर उसके मालिक द्वारा कड़ा नियंत्रण किया जाए ताकि आगे वह किसी को घायल ना करें।