ब्रज में बारिश का कहर,48 घंटे से लगातार हो रही बारिश से जीवन अस्त-व्यस्त
मथुरा अभी न्यूज़ (राहुल ठाकुर,वैभव भारद्वाज ) आपको बता दें कि शहर मथुरा में 3 दिन से रुक-रुक कर हो रही बारिश के चलते हुए शहर के कई ऐसे एवं आम रास्ते पानी में जलमग्न हो गए यही नहीं आम रास्तों पर भी पानी जमा हो गया है,
चारो तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है,
वही पर नगर निगम अधिकारियों के द्वारा शहर में नालों की सफाई ना होने के कारण पूरे शहर में जलभराव की स्तिथि हो गयी है,
शहर में आने जाने वाले श्रद्धालुओं को जलभराव के कारण बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ा,
वही नगर निगम अपनी वाह वाह से थक नही रहा है,
नगर निगम हादसों को न्यौता दे रहा है,
जबकि बरसात से पहले नगर निगम को पानी की निकासी की व्यवस्था करनी चाहिए थी,
लेकिन अधिकारियों की नींद नही खुल पाती,
पत्थरपूरा,बस स्टैंड, रंगजी मंदिर,सीएफसी चौराहा,बाँकेबिहारी, मदन मोहन जी आदि क्षेत्र पानी से जलमग्न रहे,