महिला महामंडलेश्वर ने अश्लील फोटो भेजने पर संत के खिलाफ कराया मुकदमा दर्ज
मथुरा अभी न्यूज़ (राहुल ठाकुर,वैभव भारद्वाज ) वृंदावन करीब चार माह बाद महिला महामंडलेश्वर ने कराया फूलडोल के खिलाफ अभियोग पंजीकृत।
प्रार्थिनी ने आईटी एक्ट के सेक्शन 67 के तहत थाना वृन्दावन में दर्ज कराया मामला।
रिपोर्ट के मुताबिक विगत 25 मई को रात्रि 9.39 बजे प्रार्थिनी के मोबाईल पर दो अलग अलग नम्बरों से अश्लील फोटो सेंड किये गये थे।एफआईआर के मुताबिक यह हरकत चैतन्य कुटी के फूलडोल बिहारी दास के द्वारा की गई थी। अखाड़े द्वारा विगत 16 जुलाई के दिन महामंडलेश्वर की उपाधि से सुशोभित किया गया।
आरोप है कि प्रार्थिनी की छवि खराब करने के उद्देश्य से फूलडोल ने अपने आश्रम पर 20-25 संतों की सभा कर उसके महामंडलेश्वर बनने का भी विरोध था।
पुलिस ने एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिसका आईओ इंस्पेक्टर क्राइम ज्ञानेन्द्र सिंह सोलंकी को बनाया है।