विद्यालय की छत गिरने से मजदूर घायल
मथुरा अभी न्यूज़ (खन्ना सेनी ) मामला गोवर्धन के गांव स्थित राजकीय भारतीय इंटर कॉलेज का है यहां वर्षो से पड़ी जर्जर बिल्डिंग की मरम्मत करने के दौरान छत गिर गई जिसमें 4 मजदूर दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों द्वारा निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गोवर्धन के अडींग कस्बा स्थित राजकीय भारतीय इंटर कॉलेज की बिल्डिंग में कारीगरों द्वारा मरम्मत का काम चल रहा था इस दौरान 4 मजदूर विद्यालय के कमरों की मरम्मत कर रहे थे वहीं मरम्मत के दौरान अचानक कमरे की छत गिर गई वही छत गिरने के दौरान तूहीराम पुत्र चनोरी,साहब सिंह पुत्र मोहन सिंह,चंद्रपाल पुत्र सोनपाल सहित अन्य दो और मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें स्थानीय लोगों द्वारा गांव के ही निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।
वही सूचना पर पहुंचे पुलिस चौकी अडींग प्रभारी अमित यादव ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया,थाना प्रभारी नितिन कसाना ने बताया घायलों में ठेकेदार का भाई भी शामिल है प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को छुट्टी दे दी गई है।