थाना दिवस में सुनी फरियादियों की फरियाद, सात शिकायतें आईं, निस्तारण के दिये निर्देश
मथुरा अभी न्यूज़ (खन्ना सेनी ) गोवर्धन में क्षेत्राधिकारी राम मोहन शर्मा के नेतत्व में समाधानदिवस लगाया गया। जिसमें फरियादियों की फरियाद सुनी गई, राजस्व विभाग संम्बधित सात शिकायतें आईं। क्षेत्र अधिकारी ने शिकायतें को जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए।
प्रत्येक माह के द्वितीय एवं चतुर्थी शनिवार को लगाए जाने वाला थाना दिवस में राजस्व विभाग संम्बधित सात शिकायतें आई। जिसमें दाखिला खारिज, जमीन की पैमाइस, फर्जी बसियत, बैनामा, चकडोर आदि सम्बधित शिकायतें गोवर्धन थाना परिसर में बैठे क्षेत्र के लेखपाल राजस्व की टीम तथा पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में फरियादियों की फरियाद सुनी गई।
राममोहन शर्मा क्षेत्राधिकारी गोवर्धन ने बताया कि शनिवार को थाना परिसर में समाधान दिवस लगाया गया। जिसमें सात शिकायतें प्राप्त हुई, निस्तारण को संबंधित को पत्र लिखा गया है, फरियादियों से वार्ता कर जल्द समस्या निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर थाना प्रभारी नितिन कसाना, लेखपाल हरिओम, राजस्व विभाग टीम मौजूद रहे।