19.1 C
Mathura
Tuesday, December 3, 2024

संस्कृति विवि के विद्यार्थियों का क्वांटिनुआ किड्स में हुआ चयन

संस्कृति विवि के विद्यार्थियों का क्वांटिनुआ किड्स में हुआ चयन

मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय के बीपीटी और एमपीटी के विद्यार्थियों को बच्चों के स्वास्थ्य से जुड़े प्रसिद्ध केंद्र क्वांटिनुआ किड्स हास्पिटल्स ने अपने यहां अच्छे वेतनमान पर नौकरी देने के लिए चयनित किया है। कैंपस प्लेसमेंट के दौरान विद्यार्थियों के इस चयन पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने हर्ष व्यक्त करते हुए चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी है। कैंपस प्लेसमेंट के लिए संस्कृति विवि में कंपनी से आए अधिकारियों ने बताया कि क्वांटिनुआ किड्स हास्पिटल्स (विशिष्ट रूप से सक्षम बच्चों में न्यूरोथेरेपी का केंद्र) एक अनुसंधान निर्देशित, समग्र केंद्र है, जो चिकित्सकीय पर्यवेक्षित उपचार, प्रारंभिक हस्तक्षेप कार्यक्रम और विशिष्ट रूप से सक्षम बच्चों के लिए सहायता प्रदान करता है। यह केंद्र अपने तरीके से अनोखा है क्योंकि यह एक ही छत के नीचे सभी वैज्ञानिक रूप से सिद्ध, व्यक्तिगत उपचार प्रदान करता है जो विशेष बच्चों के लिए आवश्यक हैं। सभी बच्चों के लिए समान दर्जा देने वाली इस कंपनी का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि विशिष्ट रूप से सक्षम बच्चों को उनकी पूरी क्षमता हासिल करने में कोई बाधा न आए और उन्हें सीखने और बढ़ने और एक सार्थक और संतुष्ट जीवन जीने का हर अवसर मिले। कंपनी द्वारा बच्चों को प्रेमपूर्ण, सहानुभूतिपूर्ण और घरेलू शिक्षण वातावरण प्रदान करके, उनके माता-पिता को उनकी पालन-पोषण की यात्रा में मार्गदर्शन और समर्थन के माध्यम से सशक्त बनाने का काम करती है। संस्कृति प्लेसमेंट सेल के हेड जय वर्धन नगाइच एवं साफ्टस्किल ट्रेनर जयकांत तिवारी ने बताया कि कंपनी के एचआर सेल के अधिकारियों ने संस्कृति विवि के बीपीटी और एमपीटी के पांच-पांच बच्चों का चयन किया है। चयन त्रिस्तरीय प्रक्रिया के उपरांत किया गया। संस्कृति विवि की सीईओ मीनाक्षी शर्मा ने विद्यार्थियों के इस चयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए चयनित सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

Latest Posts

भाई से फोन पर कहा बचा लो गला घौंट कर मार रहे ससुराली

भाई से फोन पर कहा बचा लो गला घौंट कर मार रहे ससुराली अतिरिक्त दहेज में पांच लाख रुपये न देने पर नौहझील कस्बे के...

विजेता वो नहीं होते जो कभी हारते नहीं बल्कि वे होते हैं जो कभी हार नहीं मानते नेहा रावत

विजेता वो नहीं होते जो कभी हारते नहीं बल्कि वे होते हैं जो कभी हार नहीं मानते नेहा रावत सूर्या ग्रामीण महोत्सव के अंतर्गत कबड्डी...

नगर निगम ने दो बड़े बकायेदारों से की वसूली

नगर निगम ने दो बड़े बकायेदारों से की वसूली नगर निगम मथुरा-वृन्दावन के नगर आयुक्त शशांक चौधरी द्वारा दिये गये आदेश के अनुसार नगर निगम...

लोवहन के मुख्य मार्ग पर फिर हुए गड्ढे, आमजनता हुई परेशान

लोवहन के मुख्य मार्ग पर फिर हुए गड्ढे, आमजनता हुई परेशान मथुरा के जमुना पार क्षेत्र के अंतर्गत नगर निगम के वार्ड नंबर 7 लोहवन...

अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे पदाधिकारी की बिगड़ी तबीयत

अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे पदाधिकारी की बिगड़ी तबीयत समान शिक्षा लागू करने और जातिय जनगणना कराने की मांग को लेकर अखिल भारतीय समता फाउण्डेशन...

Related Articles