वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने रिजर्व पुलिस लाइन स्थित आरटीसी प्रशिक्षण केंद्र का औचक निरीक्षण किया
मथुरा अभी न्यूज़ (बृजवासी ) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने रिजर्व पुलिस लाइन स्थित आरटीसी प्रशिक्षण केंद्र का औचक निरीक्षण किया वहां की व्यवस्थाओं को पढ़ते हुए अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
सोमवार को एसएससी अभिषेक यादव अचानक पुलिस लाइन स्थित आरटीसी प्रशिक्षण केंद्र पहुंच गए और प्रशिक्षणार्थीयों की कक्षाएँ, बैरक, मैस, कार्यालय, स्टोर, शौचालय आदि व रिजर्व पुलिस लाइन्स के विभिन्न कार्यालयों तथा अभिलेखों का रखरखाव, सम्पूर्ण परिसर की साफ सफाई आदि का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।