सौंख क्षेत्र में आया तूफान, गिरा पेड़, बालक की मौत
मथुरा अभी न्यूज़ (खन्ना सेनी ) खेत पर बाजरा की फसल को एकत्रित करने गया बालक की तूफान से पेड़ गिरने की मौत हो गई। बालक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर लेखपाल पहुंच गए।
मंगलवार की शाम को कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्र में तेज हवा के साथ तूफान आ गया। इस दौरान कस्बा के सहजुआ थोक निवासी दक्ष उर्फ भोला (10) पुत्र उदय सिंह बारिश मौसम करने होने की बजह से खेत गया हुआ था। खेत पर बाजरा की फसल को एकत्रित कर रहा था तभी तेज हवा के साथ आये तूफान से पेड़ गिर गया। पेड़ के नीचे दक्ष दब गया। इससें दक्ष की मौके पर मौत हो गई। मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर लेखपाल टेकचंद पहुंचे और दक्ष मौत की रिपोर्ट तैयार कर बताया कि सरकार कर हर संभव मदद दिलायी जायेगी। दूसरी तरफ तूफान से राजस्थान सीमा पर लगे संकेतांक बोर्ड गिर गया। और कुम्हेर रोड़ स्थित करीब 35 पेड़ गिर गए। जिससे सौख-भरतपुर मार्ग पर यातायात प्रभावित रहा। सूचना पर पहुंचें चौकी प्रभारी संदीप कुमार ने मार्ग से जेसीबी के द्वारा संकेतांक बोर्ड और पेड़ों को हटवाया। तूफान में बिजली के पोल गिर गए। इससें विद्युत आपूर्ति प्रभावित रही।