श्री कृष्ण जन्मभूमि शाही ईदगाह मामले में हुई सुनवाई।
मथुरा अभी न्यूज़ (संतोष कुमार ) मथुरा श्री कृष्ण जन्मस्थान व शाही ईदगाह मामले में सोमवार को 3 वाद पर सुनवाई हुई। वादी महेंद्र प्रताप सिंह द्वारा जिला जज की अदालत में दाखिल वाद पर सुनवाई के दौरान वादी द्वारा सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के हाजिर न होने पर प्रार्थना पत्र देते हुए उनके अधिवक्ता को बाई हैंड नोटिस तामील कराने को कहा। जिसके बाद कोर्ट ने इस रिवीजन पर सुनवाई के लिए 28 अक्टूबर की डेट दे दी। वहीं सिविल जज सीनियर डिविजन की कोर्ट में वाद के मेंटेबल और नॉन मेंटेबल होने पर हुई सुनवाई के दौरान पक्ष और प्रतिपक्ष के अधिवक्ताओं के बीच करीब आधा घंटे तक बहस हुई जिसके बाद कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई के लिए अगली तारीख 12 अक्टूबर दे दी। इसके अलावा लखनऊ के अधिवक्ता शैलेंद्र सिंह द्वारा दाखिल वाद पर भी सुनवाई होनी थी लेकिन उनके उपस्थित न रहने के कारण कोर्ट ने 21 अक्टूबर की तारीख दी।