वृंदावन में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ईद मिलादुन्नबी त्यौहार
मथुरा अभी न्यूज़ (राहुल ठाकुर,वैभव भारद्वाज ) वृन्दावन- पैगंबर मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की पैदाइश यानी ईद मिलादुन्नबी का पर्व रविवार को वृंदावन में अखलाक और खुलूस के साथ मनाया गया।
इस मुबारक मौके पर मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा विशाल जुलूस निकाला गया जिसमें मुस्लिम समाज के बच्चे बुजुर्ग और युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया नवीन निवास पहने मुस्लिम समाज के लोगों में हुजूर की आमद के जश्न की खुशी देखते ही बन रही थी शाही जामा मस्जिद से शुरू हुआ जुलूस ए मोहम्मदी अंबेडकर पारक चुंगी चौराहा बनखंडी गौतम बड़ा सीएससी चौराहा होते हुए शाही जामा मस्जिद पर शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ इस बीच हाथों में इस्लाम और देश की आन बान शान तिरंगा झंडा था में मुस्लिम समाज के लोग हुजूर की आमद मरहबा के नारे लगाते चल रहे थे,