नवरात्रि के चलते मां के नवम स्वरूप सिद्धिदात्री की कंकाली देवी मंदिर पर की जा रही पूजा अर्चना
मथुरा अभी न्यूज़ (धनीराम खण्डेलवाल ) शारदी नवरात्रि के चलते मां दुर्गा के आज नवम स्वरूप मां सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना की जा रही है मानता है कि मां सिद्धिदात्री भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं जिसके चलते हुए आज कंकाली देवी मंदिर पर मां के नवम स्वरूप सिद्धिदात्री की भक्तों द्वारा पूजा अर्चना की शारदीय नवरात्रि में हर दिन अलग-अलग तरह से पूजा-अर्चना का विधान है नवरात्रा का नौवां दिन नवरात्रि का अंतिम दिन होता है और यह दिन मां सिद्धिदात्री को समर्पित होता है इन्हें माता दुर्गा के नौ में अवतार के रूप में भी पूजा जाता है देवी भगवती का नाम स्वरूप से दादी का है मार्कंडेय पुराण के अनुसार अनीमा महिमा गरिमा लघिमा प्राप्ति राका में ईश्वर और विश्वत यह आठ प्रकार की सिद्धियां कही गई हैं इन्हें पाकर साधक सुख समृद्धि का प्रतीक बन जाता है यह महालक्ष्मी जी का भी स्वरूप है इनकी आराधना के साथ ही नवरात्रों का व्रत का परायण होता है सिद्धिदात्री देवी पूजन के साथ कन्या भोज और यज्ञ का विशेष फल मिलता है इसके चलते हुए आज जगह-जगह विराजमान मां भगवती के स्वरूप की पूजा अर्चना कर कन्या लांगुर का पूजन एवं भोज कराया जा रहा है इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए बताया इसी बीच आज राम नवमी का पर्व भी बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है
हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार इस दिन भगवान श्री राम जी का जन्म हुआ था अतः इस शुभ तिथि को वक्त लोग रामनवमी के रूप में भी जगह-जगह पूजन किया जा रहा है