मेयर मुकेश आर्यबन्धु ने तेज बहाब में बही 3 वर्षीय बच्ची की खोज का कार्य कर रहे अधिकारियों के साथ घटना का लिया संज्ञान
मथुरा अभी न्यूज़ (गोपाल चतुर्वेदी ) मथुरा मेयर मुकेश आर्यबन्धु ने परसों रात तेज बहाब एवं बरसात के कारण यमुना मैं बही 3 वर्षीय बच्ची की खोज का कार्य कर रहे अधिकारियों के साथ घटना का लिया संज्ञान और घटना स्थल असकुंडा घाट पर जाकर निरीक्षण किया साथ ही आगे से ऐसी किसी भी घटना की पुनरावृति ना हो उसके लिए अधिकारियों को त्वरीत वहाँ स्टील का गेट लगाने के लिए आदेशित किया साथ ही स्वामी घाट पर भी ऐसा गेट लगाने के आदेश दिए जहां कई बार दुपहिया चौपहिया वाहन बह चुके हैं महापौर द्वारा मृतक बच्ची के घर जाकर भी परिवारिजनो को सांत्वना दी एवं हर सम्भव मदद करने का आस्वासन दिया । इस मौके पर क्षेत्रीय पार्षद प्रतिनिधि हेमंत खंदौली पार्षद रामदास चतुर्वेदी सहायक नगर आयुक्त डीके सिंह अधिशासी अभियंता एसपी मिश्रा संतोष हरिओम पवन आदि लोग उपस्थित रहे जिन्होंने आकस्मिक हुई इस घटना पर शोक संवेदना व्यक्त की और परिवार को इस दुख को सहन करने की भगवान से प्रार्थना की ।