कोसीकला के आधा दर्जन छात्र खेलेंगे स्टेट कराटे चैंपियनशिप
मथुरा अभी न्यूज़ (राहुल सक्सेना ) कोसीकला के आधा दर्जन छात्र-छात्राओं का कराटे जिला चैंपियनशिप जीतकर स्टेट लेवल में सिलेक्शन हुआ। इसके बाद उनका कोसीकला में आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। कोसीकला के कमला नगर स्थित बजरंग विद्या मंदिर में सभी बच्चों का माला दुपट्टा पहनाकर तिलक कर स्वागत किया । इसके बाद ढोल नगाड़ों के बीच कमला नगर के समस्त गलियों में उक्त बच्चे पूरे कॉलोनी वासी तथा कोच के साथ निकले। जहां कॉलोनी वासियों ने भी फूल बरसा कर उनका स्वागत किया । कोच डोली राजपूत ने बताया कि यह सभी बच्चे पूर्व में भी कई कराटे चैंपियनशिप जीतकर लाए हैं। और अब इनका चयन स्टेट लेवल कराटे में हुआ है । इस दौरान उनका स्वागत बजरंग विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य लोकेंद्र पाराशर एडवोकेट ताराचंद शर्मा राम हरि यदुवंशी, विजय शर्मा, नरेंद्र कुमार, सुनील पांडे, सीताराम सिसोदिया आदि ने किया।