गिरिराज जी का दुग्धाभिषेक कर मांगी मनौती
मथुरा अभी न्यूज़ (खन्ना सेनी ) गोवर्धन। गिरिराज जी मुकुट मुखारविंद मंदिर के प्रवेश द्वार के निर्माण का शिलान्यास एसएसपी अभिषेक यादव, भाजपा नेता एसके शर्मा, मलूक पीठाधीश्वर राजेंद्र दास ने संयुक्त रूप से भूमि पूजन कर किया। इससे पूर्व एसएसपी ने मुखारविंद मंदिर में गिरिराज जी का दुग्धाभिषेक कर मनौती मांगी।
मंगलवार को एसएसपी अभिषेक यादव, भाजपा नेता एस के शर्मा गोवर्धन पहुंचे। मानसी गंगा मुकुट मुखारविंद मंदिर में सेवायत राजू ने गिरिराज जी का दुग्धाभिषेक कराकर पूजा कराई। इसके उपरांत मंदिर के प्रवेश द्वार का मलूक पीठाधीश्वर राजेंद्र दास, एसएसपी अभिषेक यादव, भाजपा नेता एस के शर्मा, रिसीवर उमाकांत चतुर्वेदी ने भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। चंद्र विनोद कौशिक ने अथितियों का पटुका ओढ़ाकर स्वागत किया। एसडीएम सुरेश सौनी, तहसीलदार अजीत कुमार, सीओ राम मोहन शर्मा, इंस्पेक्टर नितिन कसाना, मंदिर रिसीवर उमाकांत चतुर्वेदी, राम भरोसी पाठक, मनोज लंबरदार, राजू ठेकेदार आदि उपस्थित थे।
