ग्रामीण क्षेत्रों में हो खेलकूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के आयोजन-खेलगुरु बृजरत्न अशोकशेखर पहलवान ।
मथुरा अभी न्यूज़ (सीमा शर्मा ) 2 अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर श्री राम शिक्षा निकेतन स्कूल टेडी गांव मथुरा पर एक दिवसीय खेलकूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें खेलगुरु बृजरत्न अशोकशेखर पहलवान को मुख्य अतिथि के रूप में तथा रवि बाबा नौहवार अध्यक्ष मां शीला देवी जनसेवा ट्रस्ट वृंदावन मथुरा को विशिष्ट अतिथि के रूप में बुलाया गया इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक श्री कृष्ण कांत शर्मा जी व बंसी बाबा द्वारा अशोकशेखर पहलवान जी का व रविबाबा नौहवार जी का पटुका माला ,पगड़ी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया इस अवसर पर सभी विजेता खिलाड़ियों को वह सांस्कृतिक प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को मेडल प्रमाण पत्र शील्ड व गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया खेलगुरु ब्रजरत्न अशोकशेखर पहलवान जी ने कहा की ग्रामीण क्षेत्रों में खेलकूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के आयोजन होते रहने चाहिए ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में जो छिपी हुई कलाएं हैं उन्हें उभरने का मौका मिल सके । इस मौके पर लक्ष्य पहलवान, जय भगवान पहलवान, चंदू पहलवान, कान्हा पहलवान, अंकित पहलवान, विष्णु पहलवान, उम्मीद खलीफा आदि उपस्थित थे।।