भरत मिलाप पर निकलने वाली झांकियों के निर्णय से नाखुश झांकी निर्माता
मथुरा अभी न्यूज़ (राहुल सक्सेना) कोसीकला के भरत मिलाप का मेला जहां उत्तर भारत का प्रसिद्ध मेला है । वहीं अनेक प्रकार की झांकियां भी उसे और भी ज्यादा आकर्षक बना देती हैं। इसी के तहत इस बार भरत मिलाप पर पर करीब दो दर्जन से अधिक झांकियां निकाली गई। जिसमें नगर के व क्षेत्र के अनेक समाजसेवियों संभ्रांत व्यक्तियों द्वारा प्रथम द्वितीय तृतीय व चतुर्थ पुरस्कार भी रखे गए। जिसके तहत भरत मिलाप पर निकलने वाली झांकियों को बनाने में झांकी निर्माताओं ने अपना दमखम लगा दिया। इसी के चलते भरत मिलाप पर अनेक मनमोहक और आकर्षक झांकियां भी निकाली गई। लेकिन प्रथम द्वितीय तृतीय ओर चतुर्थ झांकी के निर्णय आने के बाद झांकी निर्माताओं में रोष व्याप्त हो गया । इस दौरान उन्होंने निर्णायक मंडल को सही निर्णय ना देने को लेकर उनसे निर्णय पर पुनर्विचार करने की अपील की। वही रामलीला संस्थान को भी प्रथम द्वितीय तृतीय और चतुर्थ झांकी के निर्णय को सही करने को कहा। उनका कहना था कि बीते वर्ष भी खाटू श्याम और बिहारी जी की झांकी को प्रथम पुरस्कार दिया गया। वहीं इस बार भी उसी झांकी को प्रथम पुरस्कार दिया गया। जबकि दूसरे नंबर पर आने वाली झांकी को नगर के सभी लोगों ने पसंद किया और उसी झांकी को प्रथम आने की उम्मीद की।