माता सीता व द्रौपदी पर की गई अनिरुद्ध आचार्य की टिप्पणी पर बढ़ा विवाद।
मथुरा अभी न्यूज़ (कीर्ति सिंह ) ब्रज भूमि मथुरा में दी गई माता सीता और द्रौपदी पर अनिरुद्धचार्य के विवादित बयान को लेकर उनका जगह-जगह विरोध हो रहा है पर अब वो एक और नए विवाद में फंस गए जो है इंद्र देव को लेकर है और इन्हीं दो विवादों के बाद वह कई हिंदू संगठनों के निशाने पर आ गए हैं और और हिंदू संगठनों ने अनिरुद्ध आचार्य पर हिंदू भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया है इसी को लेकर उन पर कई थानों में एफ आई आर दर्ज करने की मांग की गई थी जहां गरीब किसान मजदूर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ताराचंद गोस्वामी ने उनका रामलीला मैदान में अपना विरोध जताते हुए कहा जब तक अनिरुद्धचार्य लिखित में अपना माफीनामा नहीं देंगे तब तक उनके खिलाफ प्रदर्शन जारी रहेगा और हम उनके खिलाफ जगह-जगह विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे और उन पर मामला भी दर्ज करवाएंगे उन्होंने जिस तरह जगत जननी माता सीता के खिलाफ टिप्पणी की है वह अनुचित है मध्य प्रदेश के रहने वाले अनिरुद्ध आचार्य भागवत कथा का इस्तेमाल कर लोगो की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचा रहे हैं न केवल माता सीता व उन्होंने इंद्रदेव का अपमान किया है आरोप लगाते हुए कहा जिस तरीके से उन्हें अपने पैरों में इंद्र देव को लेकर सात्विक बना रखा है वह अनुचित है उन्होंने कहा बाहर से आकर मथुरा में भागवत कथा का पाठ कर और लोगों को बरगला रहे हैं जैसे धनुष से निकला तीर वापस नहीं होता उसी तरह मुख से निकली वाणी भी वापस नहीं होती है अपनी बातों को विराम देते हुए उन्होंने अनिरुद्ध आचार्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग की वहीं इसी दौरान बीरी सिंह विजय दास रामअवतार मोतीलाल एवं आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।
