शहीद परिवारों के बीच मनाया शहीद दिवस
रियल पब्लिक स्कूल ने शहीद परिवारों के साथ एवं बीएसएफ के जवान एवं सीआईएसएफ के जवानों आर्मी जवानों और उत्तर प्रदेश पुलिस के जवानों के साथ शहीद दिवस को मनाया ।
रियल पब्लिक स्कूल ने बीएसएफ कैंप के प्रांगण में 14 फरवरी 2024 को पुलवामा अटैक में मारे गए जवानों की याद में ब्लैक डे के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यालय के वाइस चेयरमैन चेतन प्रजापति जी के साथ वहां पर उपस्थित सभी जवानों ने पुष्प अर्पित कर सभी शहीदों को याद किया । वहां पर उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुति देकर सभी सिपाहियों की आंखें नम कर दी । बीएसएफ के कमांडेंट साहब सीआईएसएफ के कमांडेंट साहब ने बताया की कैसे पुलवामा में 14 फरवरी 2019 को आतंकवादियो द्वारा हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे। कार्यक्रम में सम्मिलित आलोक कुमार त्रिपाठी, सतीश कुमार चौहान, गगन सिंह फौजदार एवं सभी बच्चों को सम्मानित किया गया और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। अंत में सभी को ने वीर साहिदो को श्रद्धांजलि अर्पित की।