मार्ग अवरुद्ध किए जाने की शिकायत लेकर डीएम को दिया ज्ञापन
मथुरा अभी न्यूज़ (आरती शर्मा ) बल्देव पुरी के रहने वाले लोगों ने जय गुरुदेव आश्रम प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए एक ज्ञापन जिलाधिकारी पुलकित खरे को सौंपा जिसमें उन्होंने मांग की है कि महोली रोड स्थित जय गुरुदेव हॉस्पिटल के बराबर से जा रहे जंक्शन रोड को जबरन जय गुरुदेव संस्था प्रबंधन समिति ने फाटक लगाकर अवरुद्ध कर दिया है एवं आम आदमियों के लिए बनाए गए इस मार्ग को अपने कब्जे में ले लिया है स्थानीय लोगों ने पहले भी अभी न्यूज से संपर्क कर उक्त स्थान को दिखाया था जहां फाटक लगा हुआ था और आज फिर उसी संबंध में उन्होंने जिलाधिकारी पुलकित खरे से भी इस मार्ग को खुलवाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया और कहा कि यह मार्ग 7 साल पहले सभी के लिए बिल्कुल खुला हुआ था इस मार्ग पर कोई फाटक और अवरोधक नहीं यह यह सरकारी रास्ता है जिस पर सरकार द्वारा ही रोड बनवाया गया है जिससे लोग यहीं से सीधे मथुरा जंक्शन तक पहुंच जाते थे जो कि मुश्किल से एक से डेढ़ किलो मीटर की दूरी पर है परंतु जय गुरुदेव आश्रम द्वारा कब्जा किए जाने के बाद स्थानीय लोगों को हाईवे होकर और आने मैं रॉन्ग साइड में होकर आना पड़ता है क्यों की नेशनल हाई वे पर आस पास कोई कट नई है या फिर बस स्टैंड होकर जाना पड़ता है जो मार्ग 4 से 5 किलोमीटर की दूरी तय करा देता है जिससे उनका ज्यादा समय और ज्यादा पैसा लग जाता है लोगों ने जल्द ही जिलाधिकारी से अवरूद्ध किए गए मार्ग को खुलवाने की मांग की है तथा कहा कि जिलाधिकारी ने भी उक्त मार्ग को जल्द ही खुलवाने का आश्वासन दिया है