31.1 C
Mathura
Saturday, March 8, 2025

स्थानीय निकाय सफाई मजदूर संघ की बैठक में कई बिंदुओं पर हुई चर्चा

स्थानीय निकाय सफाई मजदूर संघ की बैठक में कई बिंदुओं पर हुई चर्चा

मुरादाबाद में पीली कोठी स्थित कार्यालय पर मीटिंग के दौरान स्थानीय निकाय सफाई मजदूर संघ उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष ओम लाल वाल्मीकि ने बताया कि संघ का 2 जनवरी 2024-25 का चुनाव नोएडा में संपन्न कराया गया था जिसमें ओम लाल बाल्मीकि मुरादाबाद प्रांतीय अध्यक्ष एवं संजय कुमार उर्फ बिल्लू चौहान प्रांतीय महामंत्री, दिलीप बाल्मीकि अमरोहा प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष, प्रदीप चौहान गाजियाबाद प्रांतीय उपाध्यक्ष, यीशु कुमार अलीगढ़ प्रांतीय कोषाध्यक्ष, संतोष डागोर आगरा प्रांतीय संगठन मंत्री, आकाश बाल्मीकि एटा प्रांतीय मंत्री एवं अन्य प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारी को प्रदेश भर के जनपदों के चुनाव में भाग लेने वाले जनप्रतिनिधि कार्यकर्ता सफाई कर्मचारियों ने सर्वसम्मति से निर्विरोध प्रदेश कार्यकारिणी को चुना गया, चुनाव की कार्यवाही प्रदेश कार्यकारिणी प्रदेश महामंत्री संजय कुमार उर्फ बिल्लू चौहान संघ के विधान के नियम अनुसार
उपरजिस्ट्रार ट्रेड यूनियन को भेज कर दर्ज कराई गई है। अपर रजिस्ट्रार ट्रेड यूनियन द्वारा वर्ष 2024-25 निर्वाचित प्रदेश कार्यकारिणी का मान्यता प्रमाण पत्र देकर कार्य करने की मान्यता प्रदान की। ओमीलाल वाल्मीकि प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि 13 फरवरी को प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में विचारणीय बिंदुओं पर चर्चा की गई थी जिसमें संघ सदस्यता शुल्क जमा नहीं करना वह प्रदेश कार्यालय की बैठकों में नहीं उपस्थित होना, संगठन में गलत विचार लाना, इसके अलावा फर्जी तरीके से पदों को लिखना, प्रदेश कार्यकारिणी की सहमति द्वारा ऐसे सदस्यों की संघ से सदस्यता समाप्त कर दी गई है। जिसमें मुरादाबाद से प्रेम बाबू वाल्मीकि, सुनील लश्करी की भी सदस्य समाप्त कर दी गई है। इसके उपरांत प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक फरवरी अंत में सरकार द्वारा सफाई कर्मचारियों की लगातार उपेक्षा पर चर्चा कर सफाई कर्मचारियों की गंभीर मांगों को सरकार के सामने रखा जाएगा। अगर सरकार नें इस मामले को संज्ञान में नहीं लिया तो संघ द्वारा आंदोलन की रणनीति तय की जाएगी। उन्होंने अपनी निम्न मांगो में बताया कि संविदा सफाई कर्मचारियों को स्थाई न करना। आउटसोर्सिंग ठेका सफाई कर्मचारियों को समाज वेतन 18 हजार
प्रतिमाह देना। प्रदेश भर में बढ़ती आबादी क्षेत्रफल को देखते हुए 01 लाख सफाई कर्मचारियों की भर्ती न करना। राज्य कर्मचारियों की भांति निकाय कर्मचारियों को भी स्वास्थ्य कैशलेस जैसी सुविधा न देना। भगवान महर्षि वाल्मीकि सार्वजनिक अवकाश न देना। जैसे अन्य मुद्दों पर संघ एवं प्रदेश कार्यकारिणी कार्यकर्ता सभी एकजुट होकर मजबूती से इसकी लड़ाई लड़ेंगे। इस मौके पर राजू भाई अंबेडकर, नीरज पाराशर, धर्मेंद्र मुल्तानी आदि अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Latest Posts

संस्कृति विवि की एनएसएस इकाई ने अजीजपुर गांव में की सात दिन सेवा

NSS unit of Sanskriti University served for seven days in Azizpur village राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत संस्कृति विश्वविद्यालय की एनएसएस इकाई ने गांव...

संस्कृति स्पोर्ट्स फिएस्टा में विंद्याचल हाउस ने जीती ओवरआल चैंपियनशिप

Vindhyachal House won the overall championship in Sanskriti Sports Fiesta संस्कृति विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय ‘संस्कृति स्पोर्ट्स फिएस्टा 2025’ में विंध्याचल हाउस ने 22...

बी०एस०ए० कॉलेज में बड़ा अवसर! बीएड/एमएड प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए निःशुल्क कोचिंग कक्षाएँ शुरू

बी०एस०ए० कॉलेज, मथुरा के शिक्षा संकाय द्वारा बीएड/एमएड प्रवेश परीक्षा 2025 की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क कोचिंग कक्षाएँ प्रारंभ की गई...

विकसित भारत युवा सांसद 2025 पोस्ट का विमोचन

दिनांक 5 मार्च 2025 को किशोरी रमण महिला महाविद्यालय में प्राचार्या प्रो लकी गुप्ता ,नेहरू युवा केंद्र समन्वयक यतेंद्र कुमार , कोऑर्डिनेटर प्रो...

बीएसए कॉलेज के बी.एड एवं एम.एड छात्र छात्राओं का फतेहपुर सीकरी शैक्षणिक भ्रमण सम्पन्न

बीएसए (पी.जी.) कॉलेज, मथुरा के बी.एड एवं एम.एड विभाग के छात्र छात्राओं को ऐतिहासिक धरोहरों की जानकारी देने और उनकी शैक्षणिक क्षमताओं को बढ़ाने...

Related Articles