29.5 C
Mathura
Tuesday, September 24, 2024

स्थानीय निकाय सफाई मजदूर संघ की बैठक में कई बिंदुओं पर हुई चर्चा

स्थानीय निकाय सफाई मजदूर संघ की बैठक में कई बिंदुओं पर हुई चर्चा

मुरादाबाद में पीली कोठी स्थित कार्यालय पर मीटिंग के दौरान स्थानीय निकाय सफाई मजदूर संघ उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष ओम लाल वाल्मीकि ने बताया कि संघ का 2 जनवरी 2024-25 का चुनाव नोएडा में संपन्न कराया गया था जिसमें ओम लाल बाल्मीकि मुरादाबाद प्रांतीय अध्यक्ष एवं संजय कुमार उर्फ बिल्लू चौहान प्रांतीय महामंत्री, दिलीप बाल्मीकि अमरोहा प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष, प्रदीप चौहान गाजियाबाद प्रांतीय उपाध्यक्ष, यीशु कुमार अलीगढ़ प्रांतीय कोषाध्यक्ष, संतोष डागोर आगरा प्रांतीय संगठन मंत्री, आकाश बाल्मीकि एटा प्रांतीय मंत्री एवं अन्य प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारी को प्रदेश भर के जनपदों के चुनाव में भाग लेने वाले जनप्रतिनिधि कार्यकर्ता सफाई कर्मचारियों ने सर्वसम्मति से निर्विरोध प्रदेश कार्यकारिणी को चुना गया, चुनाव की कार्यवाही प्रदेश कार्यकारिणी प्रदेश महामंत्री संजय कुमार उर्फ बिल्लू चौहान संघ के विधान के नियम अनुसार
उपरजिस्ट्रार ट्रेड यूनियन को भेज कर दर्ज कराई गई है। अपर रजिस्ट्रार ट्रेड यूनियन द्वारा वर्ष 2024-25 निर्वाचित प्रदेश कार्यकारिणी का मान्यता प्रमाण पत्र देकर कार्य करने की मान्यता प्रदान की। ओमीलाल वाल्मीकि प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि 13 फरवरी को प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में विचारणीय बिंदुओं पर चर्चा की गई थी जिसमें संघ सदस्यता शुल्क जमा नहीं करना वह प्रदेश कार्यालय की बैठकों में नहीं उपस्थित होना, संगठन में गलत विचार लाना, इसके अलावा फर्जी तरीके से पदों को लिखना, प्रदेश कार्यकारिणी की सहमति द्वारा ऐसे सदस्यों की संघ से सदस्यता समाप्त कर दी गई है। जिसमें मुरादाबाद से प्रेम बाबू वाल्मीकि, सुनील लश्करी की भी सदस्य समाप्त कर दी गई है। इसके उपरांत प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक फरवरी अंत में सरकार द्वारा सफाई कर्मचारियों की लगातार उपेक्षा पर चर्चा कर सफाई कर्मचारियों की गंभीर मांगों को सरकार के सामने रखा जाएगा। अगर सरकार नें इस मामले को संज्ञान में नहीं लिया तो संघ द्वारा आंदोलन की रणनीति तय की जाएगी। उन्होंने अपनी निम्न मांगो में बताया कि संविदा सफाई कर्मचारियों को स्थाई न करना। आउटसोर्सिंग ठेका सफाई कर्मचारियों को समाज वेतन 18 हजार
प्रतिमाह देना। प्रदेश भर में बढ़ती आबादी क्षेत्रफल को देखते हुए 01 लाख सफाई कर्मचारियों की भर्ती न करना। राज्य कर्मचारियों की भांति निकाय कर्मचारियों को भी स्वास्थ्य कैशलेस जैसी सुविधा न देना। भगवान महर्षि वाल्मीकि सार्वजनिक अवकाश न देना। जैसे अन्य मुद्दों पर संघ एवं प्रदेश कार्यकारिणी कार्यकर्ता सभी एकजुट होकर मजबूती से इसकी लड़ाई लड़ेंगे। इस मौके पर राजू भाई अंबेडकर, नीरज पाराशर, धर्मेंद्र मुल्तानी आदि अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Latest Posts

संस्कृति विश्वविद्यालय के विद्यार्थी चला रहे हैं स्वच्छता अभियान

संस्कृति विश्वविद्यालय के विद्यार्थी चला रहे हैं स्वच्छता अभियान मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। राष्ट्रीय...

कृष्णानुशीलनम् प्रतियोगिता में आरआईएस के होनहारों का फहरा परचम

कृष्णानुशीलनम् प्रतियोगिता में आरआईएस के होनहारों का फहरा परचम मथुरा। भक्ति वेदांता गुरुकुलम एण्ड इंटरनेशनल स्कूल द्वारा आयोजित कृष्णानुशीलनम् प्रतियोगिता में राजीव इंटरनेशनल स्कूल के...

आईएमएस में रक्तदान शिविर का किया आयोजन

आईएमएस में रक्तदान शिविर का किया आयोजन आईएमएस लॉ कॉलेज नोएडा में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। सेक्टर 62 स्थित संस्थान परिसर में आयोजित कार्यक्रम...

संस्कृति विवि के मनोविज्ञान विभाग में आत्महत्या निरोध पर हुई चर्चा

संस्कृति विवि के मनोविज्ञान विभाग में आत्महत्या निरोध पर हुई चर्चा मथुरा। आत्महत्या निरोध को लेकर संस्कृति विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग द्वारा एक सेमिनार का...

पीएम पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगारा डांग में स्वच्छता पखवाड़ा, नारी शक्ति मिशन गोष्ठी का आयोजन

पीएम पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगारा डांग में स्वच्छता पखवाड़ा, नारी शक्ति मिशन गोष्ठी का आयोजन राजकीय हाई स्कूल इंद्रहटा अजनर विद्यालय में उत्तर प्रदेश शिक्षा...

Related Articles