Sanskriti University honored in National Science Day Celebration 2025
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) द्वारा विज्ञान भवन दिल्ली के प्लेनरी हॉल में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस समारोह-2025 का आयोजन किया गया। “विकसित भारत के लिए विज्ञान एवं नवाचार में वैश्विक नेतृत्व के लिए भारतीय युवाओं को सशक्त बनाना” विषय को लेकर आयोजित इस समारोह में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने संस्कृति विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एमबी चेट्टी और संस्कृति विश्वविद्यालय में इंक्युबेशन सेंटर के सीईओ डॉ. गजेंद्र सिंह को संयुक्त रूप से प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने सीएसआईआर-सीएमईआरआई द्वारा विकसित ई ट्रैक्टर और ई टिलर की विशेषता वाले एक विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी रोड शो को हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। समारोह का मुख्य आकर्षण संस्कृति विश्वविद्यालय को दिया गया नवाचार और अनुसंधान के क्षेत्र में कार्य कर रहे विशेष इंक्युबेटर सेंटर से संबंधित प्रमाण पत्र था, जो इस सेंटर के योगदान को मान्यता देता है। बताते चलें कि राष्ट्रीय विज्ञान दिवस, जो हर साल 28 फरवरी को मनाया जाता है, प्रसिद्ध भारतीय भौतिक विज्ञानी सर सी.वी. रमन द्वारा रमन प्रभाव की खोज की याद दिलाता है। यह दिन राष्ट्रीय विकास में वैज्ञानिक नवाचार के महत्व पर जोर देता है और युवा दिमागों को अनुसंधान और प्रौद्योगिकी में करियर बनाने के लिए प्रेरित करता है।
उद्घाटन सत्र के बाद, राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर शशि एस. वेम्पति (सह-संस्थापक एआई 4 इंडिया और पूर्व सीईओ प्रसार भारती) द्वारा “आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस संचालित भविष्य की तैयारी” विषय पर अपना व्याख्यान दिया। प्रो. संजय बिहारी (श्री चित्रा तिरुनल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी, केरल) ने भी अपने ज्ञानप्रद संबोधन सबको प्रभावित किया। उद्घाटन सत्र में श्रोताओं को प्रोफेसर अभय करंदीकर (सचिव, डीएसटी), डॉ. एन. कलैसेल्वी (डीजी, सीएसआईआर और सचिव, डीएसआईआर), डॉ. राजेश एस. गोखले (सचिव, डीबीटी) और डॉ. राजेश कोटेचा (सचिव, आयुष) जैसे प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्तियों ने संबोधित किया। कार्यक्रम का समापन डॉ. रश्मि शर्मा, प्रमुख, एनसीएसटीसी, डीएसटी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन और वक्ताओं को बधाई देने के साथ हुआ।
