20.5 C
Mathura
Tuesday, December 3, 2024

महिला मोर्चा आया तहसीलदार के समर्थन में

महिला मोर्चा आया तहसीलदार के समर्थन में

छाता तहसील में इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। छाता बार अधिवक्ताओ और तहसीलदार छाता के बीच में जो विवाद चल रहा है वह लगातार विवाद बढ़ता ही जा रहा है एक और जहां पर छाता बार के अधिवक्ताओं ने लगातार नौ 10 दिन से नो वर्क कर रखा है वही तहसीलदार छाता के तबादले के लिए भी वह जिलाधिकारी महोदय से शिकायत भी कर चुके हैं। लेकिन जिलाधिकारी ने इस पर कोई संज्ञान नही लिया है।

वही आज छाता तहसील में एक मामला देखने को मिला जहां पर महिला मोर्चा ने अपना समर्थन तहसीलदार छाता को देते हुए धरना दे रहे वकीलों के धरना स्थल पर जाकर तहसीलदार के समर्थन में नारेबाजी की और बताया कि तहसीलदार छाता बहुत ही इमानदार व्यक्ति हैं सज्जन पुरुष हैं।

वकीलों द्वारा तहसीलदार के खिलाफ इस तरह की नारेबाजी करना और उन्हें गालियां देना बहुत ही गलत है। अगर किसी बात से परेशानी है तो उसका समाधान बैठकर भी निकाला जा सकता है परंतु इस तरह छाता बार के वकीलों द्वारा तहसीलदार को जलील करना गलत बात है वही कोसी की महिला मोर्चा की सदस्य ने बताया कि तहसीलदार बहुत बढ़िया इंसान व इस तरह अधिकारियों को बदनाम करना बहुत ही गलत बात है। वही तहसीलदार द्वारा छाता बार के वकीलों गलत फाइलों को न करने को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे है। जो कि निहायती गलत है। इसके संबंध में महिला मोर्चा ने आज छाता तहसील में तहसीलदार के समर्थन में नारेबाजी की।

वही आपको बता दें तहसीलदार छाता द्वारा जो सबूत दिए गए में पता चला कि एक अधिवक्ता द्वारा 4 साल पहले मृतक व्यक्ति को जिंदा दिखाकर पूर्व तहसीलदार विवेकशील यादव से फाइल पर अंगूठा दिखा कर उसमें मृत व्यक्ति के नाम से ही कार्य करा लिया गया था जिसके संबंध में जांच बैठी हुई है।

महिला मोर्चा आया तहसीलदार के समर्थन में

Latest Posts

भाई से फोन पर कहा बचा लो गला घौंट कर मार रहे ससुराली

भाई से फोन पर कहा बचा लो गला घौंट कर मार रहे ससुराली अतिरिक्त दहेज में पांच लाख रुपये न देने पर नौहझील कस्बे के...

विजेता वो नहीं होते जो कभी हारते नहीं बल्कि वे होते हैं जो कभी हार नहीं मानते नेहा रावत

विजेता वो नहीं होते जो कभी हारते नहीं बल्कि वे होते हैं जो कभी हार नहीं मानते नेहा रावत सूर्या ग्रामीण महोत्सव के अंतर्गत कबड्डी...

नगर निगम ने दो बड़े बकायेदारों से की वसूली

नगर निगम ने दो बड़े बकायेदारों से की वसूली नगर निगम मथुरा-वृन्दावन के नगर आयुक्त शशांक चौधरी द्वारा दिये गये आदेश के अनुसार नगर निगम...

लोवहन के मुख्य मार्ग पर फिर हुए गड्ढे, आमजनता हुई परेशान

लोवहन के मुख्य मार्ग पर फिर हुए गड्ढे, आमजनता हुई परेशान मथुरा के जमुना पार क्षेत्र के अंतर्गत नगर निगम के वार्ड नंबर 7 लोहवन...

अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे पदाधिकारी की बिगड़ी तबीयत

अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे पदाधिकारी की बिगड़ी तबीयत समान शिक्षा लागू करने और जातिय जनगणना कराने की मांग को लेकर अखिल भारतीय समता फाउण्डेशन...

Related Articles