37.1 C
Mathura
Saturday, July 27, 2024

निरंकुश बिहार सरकार के विरोध में महाधरना कार्यक्रम मधेपुरा के कला भवन परिसर में किया गया

भारतीय जनता पार्टी मधेपुरा के माननीय जिला अध्यक्ष दीपक कुमार के अध्यक्षता एवं जिला महामंत्री अभिषेक कुमार साह के संचालन में निरंकुश बिहार सरकार के विरोध में महाधरना कार्यक्रम मधेपुरा के कला भवन परिसर में किया गया। महाधरना कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में आए मधेपुरा लोकसभा प्रभारी आदरणीय नागेन्द्र नारायण ठाकुर ने सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्तमान बिहार सरकार भ्रष्टाचार के आकंठ में डूब चूकी है, शिक्षक नियुक्ति के नाम पर बारबार संसोधन ईत्यादि के विरोध में बिहार भाजपा के द्वारा 13 जुलाई को विधानसभा मार्च का आयोजन किया गया।

उक्त आयोजन में पुलिस के द्वारा बरबरता पूर्वक लाठीचार्ज किया गया, जिसके कारण जहानाबाद के जिला महामंत्री विजय कुमार सिंह की मृत्यु हो गई। जिसके विरोध में आज पुरे बिहार भर धरना प्रदर्शन कार्यक्रम किया जा रहा है, साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार में बढता हुआ अपराध एवं प्रतिदिन हत्या की घटना दर्शाता है कि नीतीश की सरकार में अपराधी बेलगाम हो चुकें हैं।


मौके पर सभा को सम्बोधित करते हुए जिला जिलाध्यक्ष दीपक कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार कुर्सी के लोभ में पागल हो गयें हैं, उनको रांची भेजकर पागल खाना में भर्ती किया जाए। बिहार की जनता कभी भी माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को माफ नहीं करेगी। भाजपा कार्यकर्ताओं पर जिस तरह से बरबरता पूर्वक लाठीचार्ज किया है उनका जवाब 2024 की लोकसभा एवं 2025 की विधानसभा में जनता जरूर देगी।


सभा को निवर्तमान जिला अध्यक्ष स्वदेश कुमार, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अमोल राय, जिला महामंत्री अभिषेक कुमार साह, बिपिन कामती, जिला उपाध्यक्ष शशिकांत झा , अशोक मेहता, नीभा झा, आभाष आनन्द, भाजपा नेता गुलज़ार कुमार बंटी, विनोद सरदार, अरुण ऋषि देव, साबरमती देवी, अरविन्द मिश्रा, राहुल राय, दिलीप सिंह, अनमोल मंडल, दिलीप कुमार दीपक, चंदन चौधरी, भगवान पाठक किरण सिंह, प्रभाष चौपाल, सुधांशु रंजन, डा. हर्ष सिंधु, विधानंद साह, राजीव यादव, ओमप्रकाश ने भी महाधरना कार्यक्रम को सम्बोधित किया।मौके पर विजय सिंह, रीता राय, नंदन कुमार, राजेश दास, पुष्पलता यादव, अरविन्द राय, अशोक लहरा, रमेश यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता गण शामिल रहे।

निरंकुश बिहार सरकार के विरोध में महाधरना कार्यक्रम मधेपुरा के कला भवन परिसर में किया गया

Latest Posts

राशन कार्ड बनवाने को लेकर एमएलए ने रखी सदन मे अपनी बात

राशन कार्ड बनवाने को लेकर एमएलए ने रखी सदन मे अपनी बात छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का आखिरी दिन है.सदन की कार्यवाही शुरू होने...

एलएलबी की परीक्षा में तलाशी अभियान में एक नकलची पकड़ा गया डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय

एलएलबी की परीक्षा में तलाशी अभियान में एक नकलची पकड़ा गया डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय आगरा द्वारा एलएलबी एवं बीएड की सत्र 2023-24 की परीक्षाएं...

सांसद ने रेललाइन दोहरीकरण की मांग संसद मे रखी

सांसद ने रेललाइन दोहरीकरण की मांग संसद मे रखी बालाघाट वन और खनिज संपदा से परिपूर्ण जिले का दुर्भाग्य है कि जिले के लोगों को...

छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा के साथ मिल रहे जॉब के अवसर

छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा के साथ मिल रहे जॉब के अवसर मथुरा। सूचना क्रांति के इस दौर में कम्प्यूटर युवाओं के हाथ का खिलौना नहीं...

संस्कृति विश्वविद्यालय में शुरू हुआ ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियान

संस्कृति विश्वविद्यालय में शुरू हुआ ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियान संस्कृति विश्वविद्यालय में शुरू हुआ ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियानमथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय में...

Related Articles