सामूहिक शौचालय में गंदगी बेशुमार गंभीर बीमारियों फैलने का खतरा मंडरा रहा है
एंकर
ललितपुर अभी न्यूज़ (सोनू ) ग्राम इमलिया कला मैं कई वर्षों से गंदगी से ग्रामीण वासी परेशान। बात की जाए तो प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही स्वच्छता अभियान को खुद ग्राम प्रधान पलीता लगा रहे हैं।आप जरा इन तस्वीरों को देखिए इन तस्वीरों से ही आपको पता चल जाएगा कि कितने वर्षो से नालियों की सफाई नहीं हुई है।
बारिश के मौसम में जगह-जगह पर कीचड़ होने के कारण इमलिया निवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जबकि ग्राम प्रधान गांव में नजर नहीं आते है। ग्रामीणों का कहना है कि
ग्राम प्रधान ठाकुर जयपाल सिंह जिला नहारठ सर्व यूपी ग्रामीण बैंक में प्राइवेट कार्य करने में व्यस्त रहते हैं तो अपने ग्राम में कैसे गंभीर समस्याओं से ग्रामीण वासियों को निजात दिला पाएंगे
जबकि सचिवालय में गांव के ही बेरोजगार लोग बैठकर टाइम पास करते देखे जा सकते हैं और गंदगी से बेहाल जब दूरभाष के जरिए ग्राम प्रधान इमलिया कला से बात की गई तो उनके जवाब संतोष पूर्वक नहीं मिले
![सामूहिक शौचालय में गंदगी बेशुमार गंभीर बीमारियों फैलने का खतरा मंडरा रहा है](https://abhinews.co.in/wp-content/uploads/2022/10/Capture-64.png)