आप सभी को पता है कि आज की इस महंगाई के दौर में लोगों से एक बीवी असमानी मुश्किल हो जाती है लेकिन आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं इसने आज के समय में नौ-नौ बीवियों को संभाला हुआ है और इतना ही नहीं वह अभी भी 4 और महिलाओं से शादी करना चाहता है |
दरअसल आपको बता दें कि ब्राजील के इस आर्थूरो नाम के शख्स की कहानी आजकल सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा वायरल हो रही है |
बता दे की आर्थूरो ने एक साथ 9 बीवियों से शादी नहीं की थी बल्कि इसमें उनकी पहली बीवी लुआना ने मदद की थी |
क्यूंकि लुआना ने सभी महिलाओं के साथ मिलकर आर्थूरो के साथ रहने का एक यूनियन बनाया था और ये शादी कानूनी रूप से किसी के लिए भी बाध्यकारी नहीं है |
क्यूंकि ब्राजील में एक से ज्यादा शादी करना गैरकानूनी है |
पिछले दिनों आर्थूरो ने मीडिया को बताया कि वो किस वजह से अब नई शादियां करने वाला है वह पेशे से मॉडल है |
इतना ही नहीं आर्थूरो ने इस बात काे स्वीकारा है कि उसकी एक शादी पिछले दिनों टूट गई है और वह 4 और बीवियों को तलाक देने वाला है और ऐसे में उसकी 4 बीवियां ही बचेंगी तो वह बाकी बीवियों की कमी पूरी करने के लिए 4 और महिलाओं से शादी करना चाहता है |
यहां आगे आर्थूरो ने यह भी बताया कि उसकी हवेली में काफी जगह है और वह उसे भरना चाहता है |
आर्थूरो अपने हवेलीनुमा घर को मिशन ऑफ़ फ्री लव कहता है |
वह कहता है कि उसके घर में प्यार करने के लिए कोई पाबंदी नहीं | उसकी कहानी सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों ने उसे तरह-तरह की कमेंट में सवाल पूछे जहां पर एक यूजर के सवाल का जवाब देते हुए |
उन्होंने कहा कि वह सभी बीवियों को खुश करने के लिए रोटेशन बेसिस पर संबंध बनाता था पर उसने ऐसा करना बंद कर दिया क्योंकि ये उसे जॉब करने जैसा लगता था और बाद में उसने घर में ‘फ्री लव’ थीम शुरू कर दी |
फिलहाल यह शादी पूरी दुनिया में आजकल वायरल है क्योंकि एक साथ 9 बीवियों को यह शख्स रखता है और अभी और शादी करने वाला है |