कावड़ यात्रा का नगर में हुआ जगह-जगह स्वागत
शाजापुर जिले के बेदार नगर से प्रारंभ हुई महाकाल कावड़ यात्रा का जगह-जगह स्वागत हुआ बेदारननगर से प्रारंभ हुई कावड़ यात्रा सलसलाई पहुंची जहां कावड़ यात्रा में समाजसेवी रामवीर सिंह सिकरवार भी शामिल हुए और कावड़ियों के संग पैदल चले समाजसेवी रामवीर सिंह सिकरवार ने बताया कि शाजापुर में महाकाल कावड़ यात्रा का रात्रि विश्राम एवं रात्रिभोज का आयोजन सिकरवार परिवार की तरफ से रहेगा कावड़ यात्रा सेवा समिति सदस्यों के द्वारा बताया गया कि विगत कई वर्षों से हमारे यहां से कावड़ उज्जैन जाती जाती है जिसमें गांव के बुजुर्ग बच्चे युवा महिलाएं सभी यात्रा में शामिल होते हैं
