कल्याणपुर डंपर व ट्रैक्टर ट्रॉली में जबरदस्त भिड़ंत
टक्कर के बाद पलटी ट्रॉली, हादसे में करीब 18 लोग हुए घायलों, घायलों को निजी वाहनों व 108 ने पहुंचाया कल्याणपुर सीएचसी,5 गम्भीर घायलों को जोधपुर किया रैफर, कल्याणपुर SHO गीता चौधरी पुलिस जाब्ता भी पहुंचा मौके पर, NH 25 पर चारलाई गांव के पास हुआ हादसा, हादसे में ज्यादातर महिलाएं हुई गंभीर घायल.