33.1 C
Mathura
Saturday, July 27, 2024

के.डी. हॉस्पिटल में हुई नवजात बच्ची के फटे आमाशय की सफल सर्जरी शिशु शल्य चिकित्सक डॉ. श्याम बिहारी शर्मा ने बचाई नवजात बच्ची की जान

के.डी. हॉस्पिटल में हुई नवजात बच्ची के फटे आमाशय की सफल सर्जरी
शिशु शल्य चिकित्सक डॉ. श्याम बिहारी शर्मा ने बचाई नवजात बच्ची की जान

के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर के जाने-माने शिशु शल्य चिकित्सक डॉ. श्याम बिहारी शर्मा ने नवजात बच्ची के फटे आमाशय की सर्जरी कर उसकी जिन्दगी बचाने में सफलता हासिल की है। अब बच्ची पूरी तरह से ठीक है तथा वह मां का दूध भी पी रही है।


जानकारी के अनुसार छोटा दीवाना मथुरा निवासी प्रियंका (22 वर्ष) ने के.डी. हॉस्पिटल में 10 अगस्त को एक बच्ची को जन्म दिया। प्रियंका के प्रसव पूर्व कुछ तकलीफ हुई जिसके कारण उसका सीजेरियन सेक्शन कर प्रसव कराया गया। प्रसव के कुछ घंटे बाद नवजात बच्ची को सांस लेने में कठिनाई होने पर उसे कृत्रिम श्वसन दिया गया। कुछ समय बाद बच्ची का पेट फूलने लगा। ऐसी स्थिति में तुरंत उसे शिशु शल्य चिकित्सक डॉ. श्याम बिहारी शर्मा को दिखाया गया।


डॉ. शर्मा ने बच्ची के पेट का एक्सरा कराया जिससे पता चला कि उसके पेट में हवा भरी हुई है। जो यह संकेत दे रही थी कि उसके आमाशय या आंतों में कहीं छेद हो गया है। इस आधार पर डॉ. श्याम बिहारी शर्मा ने बिना विलम्ब किए नवजात बच्ची के पेट का आपरेशन करने का निर्णय लिया। सर्जरी के दौरान देखा गया कि बच्ची का आमाशय फटा हुआ था तथा उससे रक्तस्राव भी हो रहा था। डॉ. शर्मा ने समय रहते बच्ची के आमाशय को रिपेयर कर रक्तस्राव बंद करने में सफलता हासिल की।


इस बच्ची को पहले आमाशय में बनाए गए छिद्र से दूध पिलाया गया, बाद में बच्ची जब मां का दूध पीने लगी तब नली (गेस्ट्रोस्टोमी ट्यूब) को निकाल दिया गया। मां और बच्ची को 22 अगस्त को पूरी तरह स्वस्थ होने पर छुट्टी दे दी गई। डॉ. शर्मा का कहना है कि मेडिकल भाषा में इसे गैस्ट्रिक परफोरेशन विद पेरीटोनाइटिस कहते हैं, जिसका शीघ्र आपरेशन करना आवश्यक होता है, ताकि नवजात शिशु की जान बचाई जा सके। इस नवजात बच्ची का भी शीघ्र आपरेशन कर आमाशय के छिद्र जोकि चार गुणा चार सेंटीमीटर का था, उसे बंद किया गया। बकौल डॉ. शर्मा नवजात शिशु में यह दुष्कर कार्य होता है। इस सर्जरी में डॉ. श्याम बिहारी शर्मा का निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ, नवीन सिंह ने सहयोग किया।


आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल, डीन और प्राचार्य डॉ. आर.के. अशोका तथा उप-प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र कुमार ने नवजात बच्ची की सफल सर्जरी के लिए डॉ. श्याम बिहारी शर्मा को बधाई दी।

के.डी. हॉस्पिटल में हुई नवजात बच्ची के फटे आमाशय की सफल सर्जरी शिशु शल्य चिकित्सक डॉ. श्याम बिहारी शर्मा ने बचाई नवजात बच्ची की जान

Latest Posts

राशन कार्ड बनवाने को लेकर एमएलए ने रखी सदन मे अपनी बात

राशन कार्ड बनवाने को लेकर एमएलए ने रखी सदन मे अपनी बात छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का आखिरी दिन है.सदन की कार्यवाही शुरू होने...

एलएलबी की परीक्षा में तलाशी अभियान में एक नकलची पकड़ा गया डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय

एलएलबी की परीक्षा में तलाशी अभियान में एक नकलची पकड़ा गया डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय आगरा द्वारा एलएलबी एवं बीएड की सत्र 2023-24 की परीक्षाएं...

सांसद ने रेललाइन दोहरीकरण की मांग संसद मे रखी

सांसद ने रेललाइन दोहरीकरण की मांग संसद मे रखी बालाघाट वन और खनिज संपदा से परिपूर्ण जिले का दुर्भाग्य है कि जिले के लोगों को...

छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा के साथ मिल रहे जॉब के अवसर

छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा के साथ मिल रहे जॉब के अवसर मथुरा। सूचना क्रांति के इस दौर में कम्प्यूटर युवाओं के हाथ का खिलौना नहीं...

संस्कृति विश्वविद्यालय में शुरू हुआ ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियान

संस्कृति विश्वविद्यालय में शुरू हुआ ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियान संस्कृति विश्वविद्यालय में शुरू हुआ ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियानमथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय में...

Related Articles