15.3 C
Mathura
Friday, December 6, 2024

के.डी. हॉस्पिटल का हार्ट सेण्टर बना हृदयरोगियों के लिए वरदान

के.डी. हॉस्पिटल का हार्ट सेण्टर बना हृदयरोगियों के लिए वरदान

अब तक 50 से अधिक एंजियोग्राफी और लगभग 10 एंजियोप्लास्टी हुईं
विशेषज्ञ कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. शिवानंद पटेल लगातार दे रहे बेहतर सेवाएं
मथुरा। सेवाभाव का पर्याय बना के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर का हार्ट सेण्टर इस समय हृदय रोगियों के लिए वरदान साबित हो रहा है। 24 मार्च को हुए कैथ लैब के शुभारम्भ के बाद से यहां अब तक 50 से अधिक एंजियोग्राफी तथा लगभग 10 एंजियोप्लास्टी हो चुकी हैं। विशेषज्ञ कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. शिवानंद पटेल लगातार हृदयरोगियों को स्वास्थ्य लाभ प्रदान कर रहे हैं। हाल ही में डॉ. पटेल ने मऊ, उत्तर प्रदेश निवासी रीता राय (53) की सात मिनट में ही एंजियोप्लास्टी कर जान बचाने में सफलता हासिल की।
ज्ञातव्य है कि मऊ गोरखपुर से लीलाधर भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन के लिए अपनी बेटी के साथ मथुरा-वृन्दावन आईं रीता राय (53) पत्नी रमेश राय को 8 अप्रैल को अचानक सीने में तेज दर्द हुआ, उसके बाद उन्हें रात साढ़े आठ बजे के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर के विशेषज्ञ कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. शिवानंद पटेल पटेल के पास लाया गया। डॉ. पटेल ने तुरंत ईसीजी एवं एंजियोग्राफी कराई जिससे पता चला कि मरीज को बड़ा दिल का दौरा पड़ा है। स्थिति की गम्भीरता को देखते हुए डॉ. पटेल ने सात मिनट में ही एंजियोप्लास्टी से दिल की ब्लॉक हो चुकी बड़ी नाड़ी को खोलकर मरीज की जान बचाई।
डॉ. पटेल का कहना है कि मरीज को जब हॉस्पिटल लाया गया तब उसकी स्थिति काफी चिन्ताजनक थी। ईसीजी करने पर पता चला कि उसे हार्ट अटैक आया है। ऐसे मरीज को तुरंत एंजियोप्लास्टी की जरूरत होती है जिसे प्राइमरी एंजियोप्लास्टी कहते हैं। डॉ. पटेल का कहना है कि ऐसे मरीज जिन्हें सीने में दर्द, सांस फूलने, छाती में भारीपन जैसे लक्षण हों उन्हें तुरंत जांच कराकर विशेषज्ञ चिकित्सक से परामर्श लेना चाहिए। के.डी. हॉस्पिटल से लगातार स्वस्थ होकर जा रहे हृदयाघात के शिकार लोग और उनके परिजन के.डी. हॉस्पिटल प्रबंधन तथा कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. शिवानंद पटेल की सराहना कर रहे हैं।
देश के जाने-माने चिकित्सा संस्थानों में से एक दिल्ली के जीबी पंत हॉस्पिटल से प्रशिक्षण प्राप्त हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. शिवानंद पटेल का कहना है कि इस समय आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल और प्रबंध निदेशक श्री मनोज अग्रवाल के प्रयासों से के.डी. हॉस्पिटल में ब्रज व उसके आसपास के जिलों के हृदयरोगियों के स्वास्थ्य लाभ के लिए एक माह का शिविर लगाया गया है। के.डी. हॉस्पिटल के हार्ट सेण्टर में 24 घंटे चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होने के साथ ही हृदय रोगियों को हर समस्या से राहत दिलाने के लिए ईसीएचओ, टीएमटी, हॉल्टर, एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी तथा पेसमेकर (टीपीआई) जैसी महंगी जांचें और उपचार बहुत ही कम पैसे में किया जा रहा है। ओपीडी, ईसीजी और ब्लड शुगर की जांचें बिल्कुल मुफ्त हो रही हैं। डॉ. पटेल का कहना है कि चूंकि के.डी. हॉस्पिटल में आधुनिकतम चिकित्सा सुविधाएं तथा विशेषज्ञ चिकित्सक व कुशल कर्मचारी हैं इसलिए किसी भी तरह की सर्जरी यहां कभी भी की जा सकती है।
चित्र कैप्शनः विशेषज्ञ कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. शिवानंद पटेल और मऊ निवासी मरीज रीता राय।

के.डी. हॉस्पिटल का हार्ट सेण्टर बना हृदयरोगियों के लिए वरदान

Latest Posts

जिला स्तरीय हिंसा उन्मूलन कार्यशाला का हुआ आयोजन

जिला स्तरीय हिंसा उन्मूलन कार्यशाला का हुआ आयोजन कलेक्टर नेहा मीना के निर्देशन में “हम होंगे कामयाब” अभियान अंतर्गत संस्थागत संबंधों को मजबूत करने के...

प्रयागराज महाकुंभ से 177 देशों में पहुंचेगा आध्यात्मिक संदेश -स्वामी ललितानंद गिरी

प्रयागराज महाकुंभ से 177 देशों में पहुंचेगा आध्यात्मिक संदेश -स्वामी ललितानंद गिरी हरिद्वार भारत माता मंदिर के महंत एवं निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद...

निजी कार्यक्रम में पहुंचे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने दी वर वधू को शुभकामनाएं

निजी कार्यक्रम में पहुंचे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने दी वर वधू को शुभकामनाएं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत शिवालिक नगर के...

तीन दिवसीय चैंपियनशिप का होगा आयोजन

तीन दिवसीय चैंपियनशिप का होगा आयोजन जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव संजय चौहान ने बताया कि 6 दिसंबर से 8 दिसंबर तक हरिद्वार जनपद के...

महिला सशक्तिकरण को लेकर भोपाल में आयोजित होगा तीन दिवसीय सम्मेलन

महिला सशक्तिकरण को लेकर भोपाल में आयोजित होगा तीन दिवसीय सम्मेलन भारतीय ज्ञान परंपरा में महिलाओं की भूमिका पर राष्ट्रीय सम्मेलन राजधानी भोपाल में होने...

Related Articles