भारत को आजादी दिलाने में पत्रकारिता की रही अहम भूमिका।
मुरादाबाद में बुधवार को दिल्ली रोड स्थित क्लासिक बैंकट हॉल में उत्तर प्रदेश वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन की ओर से हिंदी पत्रकारिता दिवस पर वरिष्ठ सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। आयोजन के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि MLC डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त रहे। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विशाल शुक्ला रहे तो वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता संतोष गुप्ता के द्वारा की गई। कार्यक्रम का संचालन केके गुप्ता ने किया तो और कार्यक्रम में आभार अभिव्यक्ति यूनियन महासचिव अंकित चौहान के द्वारा की गई। आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मंच पर उपस्थित अतिथियों का फूलमाला पहनाकर स्वागत करके किया गया। कार्य्रकम में आये सभी अतिथियों ने मंच पर अपने विचार प्रस्तुत किये। इस दौरान कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मानित किया गया जिसमें विशाल शुक्ला, अतुल सिन्हा, राजेश भाटिया, राजीव शर्मा, राजीव हरी, एचपी शर्मा, ओपी रोड़ा के साथ अन्य वरिष्ठ पत्रकार भी मौजूद रहे।