जे.सी.आई. बालोतरा ब्लॉसम द्वारा जे.सी. सेवा सप्ताह के कार्यक्रम की श्रृंखला में आज चौथे दिन जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरित किया गया
जे.सी.आई. बालोतरा ब्लॉसम द्वारा जे.सी. सेवा सप्ताह के कार्यक्रम की श्रृंखला में आज चौथे दिन जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरित किया गया। कोऑर्डिनेटर जे.सी. सीमा ढेलडिया ने बताया कि स्थानीय तिलवाड़ा रोड एवं नाकोड़ा रोड पर स्थित भीलों की बस्ती में जरूरतमंद लोगों को खाने के 70 पैकेट बांटे गए।
अध्यक्ष जे.सी. पूजा सिंघवी एवं उनकी टीम ने स्वयं बस्ती में जाकर भोजन वितरित किया, साथ ही स्थानीय आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय जसोल के विद्यार्थियों को अन की बर्बादी न करने एवं बचे हुए भोजन को जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने के बारे में बताया। कोऑर्डिनेटर रक्षा सालेचा ने बताया कि जूनियर चैंबर इंटरनेशनल द्वारा संचालित क्लीन प्लेट चैलेंज के अंतर्गत लगभग 300 विद्यार्थियों ने अपनी थाली में झूठा ना छोड़ने का प्रण लिया एवं किसी बड़े आयोजन में बड़ी मात्रा में बचे हुए भोजन को गरीबों में बांटने का भी नियम लिया।
चैप्टर की सदस्य जे.सी. शिखा जिंदल, जे.सी. मीतु कोठारी, जे.सी. श्वेता चोपड़ा, ने बच्चों को अन ही जीवन है अन ही ईश्वर है इसका सम्मान करने के बारे में बताया