26.5 C
Mathura
Tuesday, March 25, 2025

नगर पालिका को 1 वर्ष का समय हो गया है एक तरफ शहर की जनता के साथ – साथ विपक्षी दल के पार्षद विकास ना होने का विरोध कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा ने विकास कार्यों की सूची तैयार की है

नगर पालिका को 1 वर्ष का समय हो गया है एक तरफ शहर की जनता के साथ – साथ विपक्षी दल के पार्षद विकास ना होने का विरोध कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा ने विकास कार्यों की सूची तैयार की है

नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा 1 वर्ष के भीतर कौन-कौन से विकास कार्य संपन्न कराए हैं और कौन-कौन से विकास कार्य प्रस्तावित बने हैं इसकी जानकारी दी है दी गई जानकारी मे सबसे अहम विकास कार्य वार्ड क्रमांक 1 से 39 तक शहर में मिनी थीम रोड बनना है जिसकी स्वीकृति हो गई है मिनी थीम रोड की लागत 41 करोड़ 5 लाख 26 हजार 92 रुपए है विकास कार्यों में बताया गया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना 1030 मे से 600 आवास तैयार हो गए है,विद्युत कनेक्शन का पैसा कुछ जमा कर दिया है,54 करोड़ रुपए की डीपीआर ट्रांसपोर्ट नगर की तैयार है

,23 करोड़ रुपए की डीपीआर नाले तैयार है, नालों के कार्य हेतु एक पोकलेन मशीन न्यू खरीदी है, साफ सफाई हेतु 8 कचरा गाड़ी न्यू खरीदी हैं, शहर के नालों की साफ सफाई कराई है, शहर के पार्कों का साफ सफाई का कार्य किया गया है, शहर की नालियों की सफाई का कार्य निरंतर जारी है, करोड़ों रुपए की लागत से बनी थीम रोड पर सेल्फी प्वाइंट का कार्य प्रगति पर है, थीम रोड पर लाइट ब्यूटीफेक्सन का कार्य प्रगति पर है, थीम रोड पर केबडिया प्रोजेक्ट का कार्य प्रगति पर है, प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 220 हितग्राहियों को पूरा पैसा मिल चुका है इसी के साथ 460 हितग्राहियों को 2-2 किस्त मिल चुकी हैं,शहर की रोडो का निर्माण किया जा चुका है इनमें प्रमुख रूप से ठंडी सड़क सीसी रोड, वार्ड क्रमांक 37 भारती विद्यालय के सामने वाली रोड, वार्ड क्रमांक 21 में नाला निर्माण कार्य प्रगति पर है, वार्ड 21 में सीसी रोड का काम हुआ है,

व्ही.टी.पी. स्कूल से टोल टैक्स तक सीसी रोड का काम हुआ है, वार्ड क्रमांक 16 में पेवर्स ब्लॉक निर्माण कार्य प्रगति पर है,वार्ड क्रमांक 33 में पेवर्स ब्लॉक का कार्य हुआ है, वार्ड क्रमांक 20 में खेड़ापति हनुमान मंदिर वाली गली में सीसी रोड निर्माण कार्य हुआ है, वार्ड क्रमांक 12 में सीसी रोड निर्माण कार्य हुआ है, वार्ड क्रमांक 13 में सीसी रोड निर्माण एवं पेवर्स ब्लॉक निर्माण का कार्य हुआ है, थीम रोड से ठाकुरपुरा तक सीसी रोड निर्माण एवं नाली निर्माण कार्य किया गया है,वार्ड क्रमांक 19 की गलियों में सीसी रोड निर्माण कार्य हुआ है, वार्ड क्रमांक 38 में पेवर्स ब्लॉक एवं नाली निर्माण कार्य हुआ है, बाबू क्वाटर के सामने थीम रोड से गली में सीसी रोड निर्माण हुआ है,खेड़ापति हनुमान मंदिर से झांसी तिराहे तक नाला सफाई एवं निर्माण का कार्य किया गया है, शहर में मिनी थीम रोड वार्ड क्रमांक 1 से 39 तक लागत 410526092 रुपए है

इसकी स्वीकृति मिल गई है, नगर पालिका से 750 नामांतरण पूर्ण हो चुके हैं, शहर में जगह-जगह जलभराव की निकासी का कार्य निरंतर जारी है, हॉकर्स जोन बनाने का निर्माण कार्य प्रगति पर है, मड़ीखेड़ा पाइपलाइन को बदलने का कार्य प्रगति पर है,शहर में बाढ़ आपदा के लिए एक कंट्रोल रूम बनाया गया है टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है, नगरपालिका के अंतर्गत चलने वाले वाहनों को ठीक कराया गया है, शहर में नालों पर निर्माण कार्य जारी है, शहर की जनता को पानी की समस्या से राहत दिलाई इसके लिए नगर पालिका ने कोई प्राइवेट टैंकर नहीं लगाए थे

नगर पालिका को 1 वर्ष का समय हो गया है एक तरफ शहर की जनता के साथ - साथ विपक्षी दल के पार्षद विकास ना होने का विरोध कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा ने विकास कार्यों की सूची तैयार की है

Latest Posts

बी.एस.ए. पी.जी. कॉलेज में ऐतिहासिक कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव: 25 से अधिक विद्यालयों ने दिया रोजगार का सुनहरा अवसर

बी.एस.ए. पी.जी. कॉलेज, मथुरा ने एक बार फिर अपनी उत्कृष्टता और छात्र हितैषी नीतियों को साबित करते हुए एक ऐतिहासिक कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का...

नए मुकाम की ओर बढ़े एलएलबी छात्र, बीएसए कॉलेज में दी गई शानदार विदाई शिक्षकों का हुआ भव्य सम्मान

LLB students moved towards new heights, teachers were honoured with grand farewell at BSA College बीएसए (पी.जी.) कॉलेज, मथुरा के विधि विभाग में एलएलबी...

संदिग्ध परिस्थितियों में 11 वर्षीय बालिका की हुई मौत, पुलिस जुटी जांच में

बरेली थाना फरीदपुर क्षेत्र के जाटव बस्ती, मोहल्ला परा में शनिवार को 11 वर्षीय बालिका आयुषा उर्फ आईशा की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो...

संस्कृति विवि में पेटेंट प्रारूपण और ई-फाइलिंग पर हुई उपयोगी कार्यशाला

संस्कृति विश्वविद्यालय, संस्थान की नवाचार परिषद (मानव संसाधन विकास मंत्रालय की पहल), आईईईई, संस्कृति बिजनेस इनक्यूबेशन सेंटर द्वारा "भारत में पेटेंट प्रारूपण और ई-फाइलिंग"...

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत निशुल्क गैस सिलेंडर किए गए वितरित

Free gas cylinders distributed under Prime Minister Ujjwala Yojana प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्रीयोगी आदित्यनाथ नें आज लखनऊ में डीबीटी...

Related Articles