31.2 C
Mathura
Wednesday, May 14, 2025

संस्कृति विवि में सर चढ़ कर बोला सलमान की आवाज का जादू

संस्कृति विवि में सर चढ़ कर बोला सलमान की आवाज का जादू

मथुरा। संस्कृति विवि के स्थापना दिवस समारोह के दौरान आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मुख्य आकर्षण बने इंडियन आइडियल फेम सलमामन अली ने अपनी बेहतरीन गायिकी से सभी को अपना मुरीद बना लिया।

संस्कृति विवि में सर चढ़ कर बोला सलमान की आवाज का जादू
चित्र परिचयःसंस्कृति विवि के स्थापना दिवस समारोह के दौरान अपनी प्रस्तुतियों से विद्यार्थियों का दिल जीत लेने वाले लोकप्रिय युवा गायक सलमान अली।

संस्कृति विवि के मुख्य मैदान पर आयोजित स्थापना दिवस समारोह में 10वें इंडियन आइडियल के विजेता, टीवी सीरियल और फिल्मों में अपनी विशेष गायिकी से पहचान बना चुके सलमान ने जैसे ही गाना शुरू किया हजारों छात्र, छात्राएं खुशी से चीखने लगे। आलम यह था की सलमान जैसे ही अपना कोई गाना शुरू करते छात्र, छात्राए उसकी अगली लाइन गाने लगते। आखिर सलमान को कहना ही पड़ा कि वे संस्कृति विवि आकर धन्य हो गए। ऐसे प्रशंसक जो यहां ब्रज में मिले ऐसे तो कहीं नहीं मिले।

सलमान की आवाज में पीढ़ियों की गहराई है और उसमें उनके परिश्रम का परिणाम भी नजर आता है। अपने गायन की शुरुआत उन्होंने लोकप्रिय गीत, ये दिल्लिगी भूल जानी पड़ेगी, से की। तेरे नाम से जी लूं…..तेरी दीवानी, तेरी दीवानी के साथ उन्होंने अपने गए लोकप्रिय गीतों की झड़ी लगा दी। वो गा रहे थे और उनके चाहने वाले उनके साथ गाते हुए झूम रहे थे। अनेक गायकों द्वारा गया जा चुका, मेरे रश्के कमर… जब सलमान ने गया तो उनकी आवाज के जादू का अहसास सबको हुआ। विद्यार्थियों की फरमाइशें खत्म होने का नाम नहीं ले रहीं थीं और सलमान भी अपने प्रशंसकों से मिल रही वाहवाही से थकान भूल चुके थे। फरमाइशों का यह दौर रात के दो बजे तक चला और छात्र, छात्राओं ने सलमान के गीतों से जमकर मनोरंजन किया।

ब्रज तो महान कलाकारों की धरती है

कार्यक्रम से पूर्व सलमान अली ने एक मुलाकात में बताया कि उनके यहां चार पीढ़ियों से गायकी की परंपरा है। उन्होंने अपने पिता कासिम अली से संगीत की शिक्षा ली। वो बताते हैं कि पिता से सीखने के दौरान उन्होंने उनकी खूब मार खाई और पिता ने तभी छोड़ा जब उन्होंने गल्ती सुधारी। अपने परिवार के लिए समर्पित सलमान ने बताया कि उनका परिवार बहुत बड़ा है। बहुत गरीबी के हालात में उनकी परवरिश हुई। लेकिन उन्होंने कभी मेहनत से नहीं मुहं मोड़ा। पढ़ाई में कोई विशेष रुचि न होने के कारण सारा टाइम गायकी की बारीकियों को सीखने में ही लगाया। ऊपर वाले पर बहुत भरोसा करने वाले इस युवा गायक ने कहा कि उसकी रहमत से जब में इंडियन आइडल में पहुंच गया तो हमेशा यही दुआ करता था कि मुझे फाइनल में गाने का मौका मिल जाए। साथी लोग भी इतना अच्छा गा रहे थे कि फाइनल में पहुंचने के बाद भी मुझे नहीं लग रहा था कि में ही जीतूंगा, लेकिन मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया और सुनने वालों ने मुझे अपना भरपूर प्यार दे दिया और मैं जीत गया। उन्होंने बताया कि इस कृष्ण की नगरी में पहली बार आए हैं, लेकिन उनकी टीम में शामिल कई कलाकार यहीं आसपास के हैं। ये तो महान कलाकारों की भूमि है, यहां प्रस्तुति देने का मजा भी है और मेरे जैसे युवा के लिए तो बहुत बड़ी चुनौती।

Latest Posts

संस्कृति विवि के पूर्व छात्र,आईआईटी विद्वान ने बताया सफलता के रास्ते

संस्कृति विश्वविद्यालय के स्कूल आफ एजूकेशन ने विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित पूर्व छात्र और आईआईटी जोधपुर में वर्तमान एम.टेक. विद्वान हर्ष वार्ष्णेय की विशेषता वाली...

संस्कृति विवि में वक्ताओं ने बताया बौद्धिक संपदा के अधिकार का महत्व

संस्कृति विश्वविद्यालय के सभागार में संस्कृति बौद्धिक संपदा अधिकार(आईपीआर) समिति द्वारा एक महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में विशेषज्ञ वक्ताओं द्वारा नवाचार...

एक राष्ट्र एक चुनाव से कम खर्च और कामकाज आसान: दुर्विजय सिंह

मंगलवार को संस्कृति यूनिवर्सिटी के संतोष मैमोरियल ऑडिटोरियम में एक राष्ट्र एक चुनाव अभियान के अन्तर्गत प्रबुद्ध समागम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथी...

संस्कृति विवि में जूनियर्स ने सीनियर को दी भावभीनी विदाई

Juniors gave emotional farewell to seniors in Sanskriti University संस्कृति विश्वविद्यालय के संतोष मैमोरियल हाल में "अलविदा नहीं फेयरवेल पार्टी" का भव्य आयोजन किय।...

उत्तराखंड के राज्यपाल ने बैकुण्ठ धाम के किए दर्शन

The Governor of Uttarakhand visited Baikunth Dham उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह श्री बद्रीनाथ धाम के दर्शन किए। उन्होंने श्री बद्रीनाथ मन्दिर...

Related Articles