स्वच्छता को दैनिक जीवन शैली में करें शामिल : लक्ष्मी नारायण SDM hathin
हरियाणा उदय अभियान के तहत वीरवार को मेरी लाइफ-मेरा स्वच्छ शहर कार्यक्रम लघु सचिवालय हथीन के प्रांगण में साफ-सफाई करके अभियान की शुरूआत की गई। हथीन के एसडीएम लक्ष्मी नारायण ने इस अभियान की शुरुआत प्रांगण में झाड़ू लगाकर की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि स्वच्छता को हमें दैनिक जीवन शैली में शामिल करना चाहिए, जिससे की हमारे आस-पास साफ़-सफाई रह सखे। उन्होंने बताया की वीरवार को लघुसचिवालय परिसर में स्थित सभी विभागों के कर्मचारियों ने स्वच्छता अभियान चलाया। सभी को निर्देश दिए गए हैं कि अपने कार्यस्थलों और ऑफिसों में साफ़-सफाई रखें। कूड़े को कूड़ेदान में ही डालें, उसे इधर उधर न फेंके। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्वच्छ भारत मिशन के तहत आमजन तक भी यह सन्देश पहुंचे और वह भी अपनी नैतिक जिम्मेवारी समझें। एसडीएम ने कहा कि प्रत्येक अधिकारी, कर्मचारी और आमजन को स्वच्छता के प्रति अपने कर्तव्यों को निर्वहन करना चाहिए, जिससे हम सभी को एक बेहद सुंदर और स्वच्छ वातावरण प्रदान कर सकें। इस मौके पर नायब तहसीलदार श्रवण कुमार, बीईओ सगीर अहमद, नगरपालिका सचिव देवेंद्र कुमार, एसईपीओ अतर सिंह सहित सभी विभागों के कर्मचारियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।