लायंस क्लब गोल्डन सुपर आलोट द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी प्लेट फार्म नम्बर 1 स्टेशन आलोट पर जल मंदिर का शुभारंभ
लायंस क्लब गोल्डन सुपर आलोट द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी प्लेट फार्म नम्बर 1 स्टेशन आलोट पर जल मंदिर का शुभारंभ अनाज व्यापारी टीकमचंद अग्रवाल के सहयोग से स्व मुन्नीबाई एवम् स्व विनोद अग्रवाल की स्मृति में किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता तहसीलदार मैडम सोनम भगत, नायब तहसीलदार मुकेश सोनी द्वारा की गयी भगत तहसीलदार आलोट द्वारा लायन्स क्लब के सेवा कार्य को सराहा उन्होंने संबोधित करते हुए – समाज के प्रत्येक व्यक्ति से आव्हान किया कि हमे सेवा कार्य में कोई अवसर नहीं छोड़ना चाहिए उक्त कार्यक्रम में अध्यक्ष मनीष फरक्या सचिव मनीष चत्तर कोषाध्यक्ष तपन पगारिया, एवम् आभार सचिन भट्ट द्वारा व्यक्त किया गया।
आलोट नवीन पहाड़ियों की रिपोर्ट
लायंस क्लब गोल्डन सुपर आलोट द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी प्लेट फार्म नम्बर 1 स्टेशन आलोट पर जल मंदिर का शुभारंभ