जनपद खीरी के समस्त थानों पर महाशिवरात्रि के पर्व को सकुशल व शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के दृष्टिगत पुलिसकर्मियों की मीटिंग का आयोजन कर उच्चाधिकारियों के दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया
महाशिवरात्रि पर्व शनिवार को है। शुक्रवार की अर्द्धरात्रि से ही शिवालयों में शिवभक्तों के आने से जलाभिषेक आदि का सिलसिला शुरु हो जाएगा। पुलिस अधीक्षक खीरी, गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में शहर व ग्रामीण इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए है। भीड़भाड़ वाले इलाकों में सीसीटीवी कैमरों की मदद से निगरानी होगी। महाशिवरात्रि पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जनपद खीरी के प्रत्येक थाने द्वारा शांति समिति की बैठक की गई है। जिसमें सदस्यों की उपस्थिति में महाशिवरात्रि पर्व को विभिन्न धर्मों के धर्मगुरुओं, व्यापारियों व संभ्रान्त व्यक्तियों के साथ मीटिंग आयोजित कर त्योहार को शांतिपूर्ण, सकुशल तथा भाईचारे के साथ सद्भावना पूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गई।
इसी क्रम में महाशिवरात्रि पर्व को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जनपद खीरी के प्रत्येक थानें से लगाये गए पुलिस बल को प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष द्वारा उच्चाधिकारियों के दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया
