जवाहर बाग हिंसा में शहीद हुए पुलिस अफसरों को आईजी और एसएसपी ने दी श्रद्धांजलि
जवाहर बाग को अवैध कब्जाधारियों से मुक्त कराने के दौरान भड़की हिंसा में शहीद हुए तत्कालीन एसपी सिटी मुकुल द्विवेदी और थानाध्यक्ष फरह संतोष यादव की सातवीं पुण्यतिथि पर पुलिस के अधिकारियों ने श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। शुक्रवार को आईजी आगरा जोंन दीपक कुमार पुलिस लाइन पहुंचे। जहां उन्होंने दोनों शहीद अफसरों की तस्वीर पर फूल चढ़ाकर उन्हें याद किया। बता दें कि 2 जून 2016 को कथित सत्याग्रहियों से जवाहर बाद को खाली कराने के दौरान भड़की हिंसा में तत्कालीन एसपी सिटी मुकुल द्विवेदी और एसओ फरह संतोष यादव शहीद हो गए थे। उनकी याद में हर वर्ष एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन पुलिस लाइन में किया जाता है। आज पुलिस लाइन में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में आईजी आगरा जोंन दीपक कुमार और एसएसपी शैलेश कुमार पांडे द्वारा दोनो शहीद अधिकारियों के चित्र पर माल्यार्पण किया और पुष्प अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि दी। इस दौरान पुलिस ने 2 मिनट का मौन भी रखा। सभा को सम्बोधित करते हुये आईजी कहा कि हम पुलिस विभाग के सभी अधिकारी और कर्मचारी एकत्र हो कर अपने साथी शहीद मुकुल और संतोष की शहादत पर श्रद्धांजलि आर्पित करते हुये उनकी शहादत को याद किया है। वर्दीधरियों की जिंदगी में यूनीफोर्म सर्विस में काम करने वाले सभी लोगों के लिये सबसे गौरव दिन होता है। जिस दिन हम लोग अपनी प्राणों की अहूति दिये बगैर राष्ट्र की बलिदेने पर प्राणों की सत्यता को सर्वोच्च बलिदान समर्पित करते है।
