जिला बनाओ संघर्ष समिति के सैकड़ों युवाओं ने नगर में चलाया हस्ताक्षर अभियान नगर वासियों ने भी बड़चड़ कर लिया अभियान में भाग
खनियाधाना को जिला बनाए जाने की मांग पिछले कई वर्षो से चली आ रही है जिला केंद्र से अधिक दूरी होने की वजह से खनियाधाना क्षेत्र के किसान और व्यापारियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है बही यदि कोई आम नागरिक गंभीर घायल या बीमार हो जाता है तो उसे स्वास्थ केंद्र खनियाधाना से जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया जाता है, लेकिन अधिक दूरी होने की वजह से कई घायल और बीमार क्षेत्र वासियों की बिना इलाज के ही मौत हो चुकी है ऐसे ही अन्य कई परेशानियों को देखते हुए खनियाधाना एवम पिछोर क्षेत्र के हजारों युवाओं ने पंजाब सिंह यादव की अगुवाई में जिला बनाओ संघर्ष समिति का निर्माण कर विगत 10 दिनों में क्षेत्र के दर्जनों गांव में जाकर हस्ताक्षर अभियान चलाया और लोगो को अपने इस अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित किया इसी क्रम में आज सैंकड़ों युवाओं को साथ लेकर पंजाब सिंह यादव ने खनियाधाना नगर में हस्ताक्षर अभियान चलाया जिसमे नगर के वरिष्ठ एवम गणमान्य नागरिकों ने भी बड़चड कर भाग लिया गोविंद बिहारी मंदिर से प्रारंभ होकर युवाओं के इस काफिले ने पूरे नगर में गली गली घर घर पहुंच कर नागरिकों को इस अभियान में जोड़ने का सराहनीय प्रयास किया
