कन्हैया मित्तल के भजन सुनने को उमड़ी जबरदस्त भीड़
कन्हैया मित्तल के भजनों पर झूमीं मथुरा,
हम बात कर रहे हैं मथुरा में आयोजित मुक्ताकाशीय रंगमंच पर चल रहे कार्यक्रम रंगोत्सव की जिसका कि आज पांचवा एवं समापन दिवस था जिसमें जो राम को लाए हैं हम उनको लायेंगे गीत से मशहूर हुए प्रख्यात भजन गायक कन्हैया मित्तल ने जब मंच पर कदम रखा तो वहां मौजूद लोगों के हुजूम ने जय श्री राम के और हर हर महादेव के जयकारों से उनका स्वागत जोरदार किया जिसके बाद उन्होंने हिंदुत्व की अलख जगाते हुए युवाओं को दोगले हिंदुओं से सावधान रहने की नसीहत एवम अपने पूर्वजों को याद रखने की मांग करते हुए अपने भजनों की शुरुआत की और जैसे ही पहला भजन गाया गया समूचा प्रांगण श्री राम नाम और हर हर महादेव के जयकारों से गुंजायमान हो उठा जिसके बाद जैसे-जैसे भजनों का क्रम बढ़ता रहा वैसे वैसे प्रांगण में लोगों की भीड़ भी बढ़ती गई और एक समय भीड़ का दबाव इतना अधिक हो गया कि प्रांगण में पैर रखने की जगह भी नहीं बची और लोग छतों पर जा बैठे कन्हैया मित्तल ने भी अपने प्रशंसकों का सम्मान करते हुए कई लोगों को चित्र प्रदान किए