26.1 C
Mathura
Sunday, February 16, 2025

सैंट जॉन स्कूल हथीन में आज सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

सैंट जॉन स्कूल हथीन में आज सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

सैंट जॉन स्कूल हथीन में आज सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें गोलपुरी निवासी ताहिर हुसैन जो की एमडीए नूह में स्टेटिकल एसिस्टेंस के पद पर कार्यरत हैं ने, अपने पुत्र अलीउल हसन का स्वास्थय विभाग हरियाणा सरकार में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर चयनित हुआ है


हथीन अलीउल हसन ने हथीन के सेंट जॉन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 12वीं तक की शिक्षा प्राप्त की थी जिसके परिणाम स्वरूप खुशी में सैंट जॉन स्कूल के चेयरमैन नरेश कुमार को शॉल व मिठाई भेंट कर सम्मानित किया तथा समस्त अध्यापकों को मिठाई खिलाकर उनका धन्यवाद किया। उन्होंने वाइस चेयरमैन नीलम व साइंस फैकल्टी का धन्यवाद किया और कहा की मेरे बच्चे की कामयाबी का श्रेय केवल सैंट जॉन स्कूल को ही जाता है हुसैन ने कहा की इस विद्यालय में निशुल्क कक्षाएं पांच बजे तक अतिरिक्त कक्षाये लगाई जाती है उससे बच्चों को तैयारी करने का एक आधार मिल जाता है

। इसी तैयारी के आधार पर मेरा बच्चा कामयाब हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरीयों में हमारे क्षेत्र में सैंट जॉन स्कूल के ही छात्र मिलते है। विद्यालय के चेयरमैन ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि आप की सफलता के पीछे आपकी मां का बहुत बड़ा हाथ होता है इसके आधार पर आप बड़े से बड़े लक्ष्य को अपनी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने आगे बताया कि सामाजिक दिखावे की तरफ ज्यादा ध्यान न दे। सादा जीवन जिए व अपने विचारों को ऊंचा रखे।

सैंट जॉन स्कूल हथीन क्षेत्र में प्रयोगात्मक शिक्षा को लेकर अपनी एक पहचान बना चुका है इसलिए आए दिन इस विद्यालय के छात्र गोरवंतिक होने का अवसर प्रदान करते रहते है और अपनी एक पहचान स्थापित करने के साथ साथ दूसरो के लिए उदाहरण बनते है। विद्यालय की वाइस चैयरमैन नीलम ने चयनित छात्र अलीउल हुसैन व उनके अभिवाकों को बधाई दी। प्रिंसिपल तरुण रॉयल ने बच्चों को उत्साहित किया व बताया कि छात्र अलीउल हुसैन ने अपने परिवार गांव , समाज व विद्यालय का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर विद्यालय से सागर मैथिल, मनीष वशिष्ठ, ऋतु यादव , घनश्याम , मंजू , प्रिया , लियाकत अली, जयवीर , रश्मि आदि उपस्थित रहे।

सैंट जॉन स्कूल हथीन में आज सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

Latest Posts

बीएसए कॉलेज के प्रोफेसरों के बीच हुए रोमांचक खेल मुकाबले, विज्ञान संकाय की टीम ने दिखाया दम

बीएसए (पीजी) कॉलेज के त्रिदिवसीय वार्षिक खेल महाकुंभ का आज तीसरे दिन रंगारंग समापन समारोह हुआ। अंतिम दिन का मुख्य आकर्षण शिक्षकों के बीच...

बीएसए कॉलेज में वार्षिक खेल महाकुंभ का भव्य समापन, खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित

। बीएसए (पीजी) कॉलेज, मथुरा में आयोजित वार्षिक खेल महाकुंभ का आज भव्य समापन समारोह हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ कल्याणम करोति के महासचिव सुनील...

संस्कृति विवि के विद्यार्थियों ने एमएसएमई आगरा का किया भ्रमण

संस्कृति विश्वविद्यालय के स्कूल आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाजी के विद्यार्थियों का एक दल उद्यम प्रशिक्षण के लिए सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग केंद्र आगरा...

संस्कृति विवि के 16 विद्यार्थियों को कृषि क्षेत्र की प्रसिद्ध कंपनी ने दी नौकरी

कृषि के क्षेत्र में ख्यातिप्राप्त फार्मरफेस आर्गेनिक टेक्नोलाजी प्रा.लि. कंपनी ने संस्कृति विश्वविद्यालय के 16 विद्यार्थियों को कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा अपनी कंपनी में...

संस्कृति विवि में उत्साह के साथ मनाया गया वसंत उत्सव

Spring festival celebrated with enthusiasm in Sanskriti University संस्कृति विश्वविद्यालय में ज्ञान, विद्या की देवी सरस्वती और वसंत के आगमन पर वसंत उत्सव का...

Related Articles