21.5 C
Mathura
Saturday, November 9, 2024

सैंट जॉन स्कूल हथीन में आज सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

सैंट जॉन स्कूल हथीन में आज सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

सैंट जॉन स्कूल हथीन में आज सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें गोलपुरी निवासी ताहिर हुसैन जो की एमडीए नूह में स्टेटिकल एसिस्टेंस के पद पर कार्यरत हैं ने, अपने पुत्र अलीउल हसन का स्वास्थय विभाग हरियाणा सरकार में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर चयनित हुआ है


हथीन अलीउल हसन ने हथीन के सेंट जॉन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 12वीं तक की शिक्षा प्राप्त की थी जिसके परिणाम स्वरूप खुशी में सैंट जॉन स्कूल के चेयरमैन नरेश कुमार को शॉल व मिठाई भेंट कर सम्मानित किया तथा समस्त अध्यापकों को मिठाई खिलाकर उनका धन्यवाद किया। उन्होंने वाइस चेयरमैन नीलम व साइंस फैकल्टी का धन्यवाद किया और कहा की मेरे बच्चे की कामयाबी का श्रेय केवल सैंट जॉन स्कूल को ही जाता है हुसैन ने कहा की इस विद्यालय में निशुल्क कक्षाएं पांच बजे तक अतिरिक्त कक्षाये लगाई जाती है उससे बच्चों को तैयारी करने का एक आधार मिल जाता है

। इसी तैयारी के आधार पर मेरा बच्चा कामयाब हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरीयों में हमारे क्षेत्र में सैंट जॉन स्कूल के ही छात्र मिलते है। विद्यालय के चेयरमैन ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि आप की सफलता के पीछे आपकी मां का बहुत बड़ा हाथ होता है इसके आधार पर आप बड़े से बड़े लक्ष्य को अपनी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने आगे बताया कि सामाजिक दिखावे की तरफ ज्यादा ध्यान न दे। सादा जीवन जिए व अपने विचारों को ऊंचा रखे।

सैंट जॉन स्कूल हथीन क्षेत्र में प्रयोगात्मक शिक्षा को लेकर अपनी एक पहचान बना चुका है इसलिए आए दिन इस विद्यालय के छात्र गोरवंतिक होने का अवसर प्रदान करते रहते है और अपनी एक पहचान स्थापित करने के साथ साथ दूसरो के लिए उदाहरण बनते है। विद्यालय की वाइस चैयरमैन नीलम ने चयनित छात्र अलीउल हुसैन व उनके अभिवाकों को बधाई दी। प्रिंसिपल तरुण रॉयल ने बच्चों को उत्साहित किया व बताया कि छात्र अलीउल हुसैन ने अपने परिवार गांव , समाज व विद्यालय का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर विद्यालय से सागर मैथिल, मनीष वशिष्ठ, ऋतु यादव , घनश्याम , मंजू , प्रिया , लियाकत अली, जयवीर , रश्मि आदि उपस्थित रहे।

सैंट जॉन स्कूल हथीन में आज सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

Latest Posts

संस्कृति विश्वविद्यालय में महिला सशक्तिकरण पर हुई निबंध प्रतियोगिता

संस्कृति विश्वविद्यालय में महिला सशक्तिकरण पर हुई निबंध प्रतियोगिता मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय में प्रदेश द्वारा घोषित मिशन शक्ति चरण-5 के अंतर्गत "महिला सशक्तिकरण पर निबंध...

भौंयरा गांव में हुए कत्ल का खुलासा,चचेरे भाइयों ने ही की थी हत्या

भौंयरा गांव में हुए कत्ल का खुलासा,चचेरे भाइयों ने ही की थी हत्या घुवारा गुजरी 1 नवंबर को मेरा गांव में हुई हत्या के आरोपियों...

डिजिटल युग में गोपनीयता और व्यक्तिगत डेटा संरक्षण बड़ी चुनौती

डिजिटल युग में गोपनीयता और व्यक्तिगत डेटा संरक्षण बड़ी चुनौती मथुरा। डिजिटल युग के तेजी से विकसित हो रहे परिदृश्य में उद्यमिता ने नए आयाम...

संस्कृति विवि के 49 विद्यार्थियों का रेलवे खानपान से जुडी कंपनी में चयन

संस्कृति विवि के 49 विद्यार्थियों का रेलवे खानपान से जुडी कंपनी में चयन मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय के होटल मैनेजमेंट और बीबीए, एमबीए के 49 विद्यार्थियों...

जोनल स्पोर्ट्स फेस्ट आगरा में जी.एल. बजाज का जलवा

जोनल स्पोर्ट्स फेस्ट आगरा में जी.एल. बजाज का जलवा मथुरा। जी.एल. बजाज ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के छात्र-छात्राओं ने आरबीएस इंजीनियरिंग कॉलेज बिचपुरी आगरा में सम्पन्न...

Related Articles