सेवानिवृत शिक्षकों को दी गई भावभीनी विदाई
जन शिक्षा केंद्र एकीकृत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गूड़र में शिक्षक विदाई सह – सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षक केशव प्रसाद सोनी (जेएसके गूडर), शिक्षक भगवानदास मांझी (जेएसके गूडर), शिक्षक अतुल शर्मा (जेएसके खनियांधाना) को सेवानिवृत्ति के बाद विदाई दी गई। बीआरसीसी संजय भदोरिया की उपस्थिति में विभिन्न विद्यालय से आए शिक्षकों ने उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा सेवानिवृत्त शिक्षकों को एक कर्तव्यनिष्ठ एवं स्वच्छ छवि के शिक्षक है बही वातावरण करूण भाव से भर गया। जिसमें शिक्षकों के कर्मठता, त्याग, सहाशी, लता, सरल सह स्वभाव, सदैव प्रसन्न दिखना कभी क्रोध न करना जैसे प्रशंसनीय कार्यों को याद किया गया। साथ ही सेवानिवृत्ति एक सरकारी प्रक्रिया है, जो सभी सरकारी कर्मी के साथ लागू होती है। परंतु इन शिक्षकों के साथ जितने दिन भी कार्य किया बहुत कुछ इनसे सीखने का मौका मिला। अंत में आभार व्यक्त करते हुए जेएसके गूड़र विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुशील कुमार खेस ने कहा कि विद्यालय में इन शिक्षकों की कमी खलेगी।
कार्यक्रम में सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों को माल्यार्पण श्रीफल और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
