क्षेत्राधिकारी अधिकारी कार्यालय पर हेड पेशी बृजेश कुमार का हुआ भव्य विदाई समारोह
पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय में हैडपैसी के पद पर तैनात वृजेश कुमार का स्थानांतरण जनपद जालौन हो जाने पर सी ओ कार्यालय में पुलिस क्षेत्राधिकारी गरौठा अरूण कुमार चौरसीया की मौजूदगी में भावभीनी विदाई की गई । इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी ने कहा है कि स्थानांतरण होना न्यायक प्रक्रिया है लेकिन जब कोई भी अधिकारी अपने पद पर रहकर बेहतर कार्य करता तो इसके बाद उसका स्थानांतरण तो दुखद होता है । इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी ने हैडपैसी के पद पर तैनात वृजेश कुमार को स्मृति चिन्ह भेट कर विदाई दी इस मौके पर एस आई दिनेश कुमार तोमर , अय्यूब सिद्दीकी, रामन्कान्त यादव, नीरज , राहुल कुमार , शेलेन्द्र सिंह ,राजूपाल, जगमोहन यादव , केदार द्विवेदी , संतोश कुमार मिश्रा , अशोक तिवारी , मयंक गुप्ता , वैश्य समाज के अध्यक्ष संजय गुप्ता, प्रमोद कुमार राय, हसन अली , महेंद्र कुमार यादव , तहसील अध्यक्ष राजेंद्र बुंदेला नगर अध्यक्ष रिंकू यादव, राजकुमार मिश्रा, राजीव परमार सहित हसन अली महेंद्र यादव तमाम लोगो ने भावभीनी विदाई देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
