निर्माणाधीन पुल बीमा वाला नव घाट पर कराया गया हवन व भंडारे का आयोजन
विकास नगर के बीमा वाला नव घाट 540 मीटर स्पेन पुल के डेस्क स्पेन लेंटर का कार्य पूर्ण होने पर निर्माणाधीन कंपनी के द्वारा हवन यज्ञ व भंडारे का आयोजन किया गया
जिसमें स्थानीय सभी लोग आए और भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया प्रोजेक्ट मैनेजर राजीव जैन ने बताया निर्माणाधीन पुल का लेंटर 540 मीटर पूरा समाप्त हो गया है और जल्द ही पुल के बचे हुए कार्य भी तीव्र गति से चल रहा है और हमारी कोशिश रहेगी कि 2 राज्यों को जोड़ने वाला यह पुल विकास नगर के लोगों को वरदान साबित होगा
आज लेंटर पढ़ने की खुशी में हवन व भंडारे का आयोजन किया गया था सभी गांव के लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया